मंगलवार, 15 जनवरी 2013

'नत्था' को पांच दिन और पंजीयन का मौका

-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बिकवाली के लिए पंजीयन तारीख २० की 
-20565 किसानों का डाटा कम्प्यूटर पर लोड भोपाल।
समर्थन मूल्य पर गेहूं बिकवाली के लिए किसानों (नत्थ) को पंजीयन कराने अब पांच दिन का मौका और मिल गया है। कृषक अब २० जनवरी तक जिले के ४६ केन्द्रों पर पंजीयन करा सकते हैं। 
2013-14 के लिए किसान सरकार को यह गेहूं बेचेंगे। 15 जनवरी यानि मंगलवार को पंजीयन का आखरी दिन था। अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम ने ऑनलाइन पंजीयन कराने से छूट गए किसानों को पंाच दिन का अतिरिक्त समय दिया है। पंजीयन पूरा होने के बाद, १ मार्च से गेहूं खरीदी का दौर शुरू होगा। गेहूं बेचने के लिए किसानों को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन न होने पर किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं नहीं बेच पाएंगे। बीते एक माह से चल रहे पंजीयन के तहत जिले में कुल 20565 किसान पंजीकृत हो चुके हैं। 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक किसानों का पंजीयन किया जा रहा था। हालांकि मंगलवार को अंतिम दिन होने के चलते सभी 46 केन्द्रों पर किसानों की भीड़ लगी रही। मंगलवार शाम तक कुल 20565 किसानों का ऑनलाइन पंजीयन हो चुका था। यह पिछले वर्ष गेहूं बेचने वालों किसानों की संख्या से लगभग 2000 कम है। इसी को देखते हुए शासन ने तारीख में पंाच दिन का इजाफा किया। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक एचएस परमार ने बताया कि वर्ष 2013 में नवीन पंजीकृत किसानों से ही शासन द्वारा उपार्जन केन्द्रों पर निर्धारित मूल्य पर गेहूं खरीदा जाएगा। 

-यहां हो रहा पंजीयन 
ईंटखेड़ी, निपानिया जाट, परवलिया सड़क, गोंदरमउ, रायपुर, आदमपुर छावनी, सूखी सेवनिया, अमझरा, रातीबढ़, फंदा, कोडिया, मुगालिया छाप, टीलाखेड़ी, तूमड़ा, मिसरोद, समरधा, रापडिय़ा, बैरागढ़ चीचली, अमरावत कलां, सेमरी कलां, दिल्लौद, हर्राखेड़ा, गुनगा, रतुआ-रतनपुर, धमर्रा, ललरिया, सोहाया, बबचिया, कुल्हौर, ललोई, बरखेड़ा, नजीराबाद, बहरावल, रूनाहा, गढ़ाकलां, नायसमंद में एक एक केंद्र बनाए गए हैं तथा बैरसिया मंडी प्रांगण में चार, कृषि उपज मंडी करोंद में तीन तथा भैंसाखेड़ी उपमंण्डी प्रांगण में तीन केंद्र स्थापित किए गए हैँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें