बुधवार, 23 जनवरी 2013

गनी का दोहरा प्रदर्शन, जीता स्वदेश भोपाल, दबंग रिपोर्टर।

गनी ने मंगलवार को दोहरा प्रदर्शन दिखाया। गनी के 62 रन और एक विकेट की मदद से जहां स्वदेश ने जनसंपर्क एकादश को 48 रन से पराजित किया। वहीं अयान खान के 37 रन व 2 विकेट की बदौलत मध्या एड एजेंसी ने यलगार टाईम्स को 9 विकेट धूल चटाई। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले जा रहे इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में मंगलवार को हुए एलीट ग्रुप पहले मुकाबले में स्वदेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया। स्वदेश के गनी ने 62 और अक्षत शर्मा ने नाबाद 54 रन की पारी खेली। जनसंपर्क के गेंदबाज राहुल ने तीन विकेट झटके। जवाब में जनसंपर्क की टीम निर्धारित २० ओवर में ६ विकेट पर 115 रन ही बना पाई। जनसंपर्क की टीम से विकास ने 37 और राजा ने नाबाद 31 रन बनाएं। स्वदेश के गेंदबाज खिजर ने दो विकेट लिया। गनी को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार माय कार के सीईओ सौरभ गर्ग ने दिया। वही प्लेट ग्रुप के दूसरे मैच में यलगार टाईम्स की पूरी टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए महज 16.2 ओवर में 103 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसमें सुधीर ने 23 तथा जुनैद ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में मध्या एड एजेंसी की ओर से गुलशन ने ३ तथा अयान व उस्मान ने २-२ विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछ करने उतरी मध्या एड एजेंसी की टीम ने इस लक्ष्य को महज 13.3 ओवर में एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें