
बैठक में कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने ताज महल और बेनजीर भवन को पर्यटन स्थल के तौर विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा इसके लिए एक कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए। इस दौरान कमिश्नर ने बाग मुंशी हुसैन खां तालाब की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण के साथ ही लेक फ्रंट को विकसित करने के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए।
उन्होंने बड़े तालाब के खानूगांव के क्षेत्र पर लेक फ्रंट विकसित करने के निर्देश दिए, जिससे बोट क्लब पर पर्यटकों का दबाव कम होगा और पुराने भोपाल क्षेत्र में एक नया पर्यटन स्थल विकसित होगा । उन्होंने निर्देश दिए कि पीरगेट से मोती मस्जिद बीच बनने वाले लाई ओवर के स्थान पर मार्ग चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जाए और कमला पार्क के पास यातायात कन्जेशन कम करने के लिए तथा बीआरटीएस को सुविधायुक्त बनाने के लिए मल्टीआर्म क्लोवर लाईओवर डिजाइन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री गढ़पाले ने बताया कि मोतिया तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किए जायेंगे। यहां पर स्थापित धोबियों को पातरा नाले पर विस्थापित किया जायेगा। मई-जून तक यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। पर्यटन विभाग के महाप्रबंधक श्री निगम ने बताया कि बेनजीर मंजिल की ओर से मोतिया तालाब के लिए लेक फ्रंट विकसित करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू किया जाएगा।
-निर्देशों में ये भी शामिल
ननि आयुक्त नादरा बस स्टैंड का भ्रमण करें और यह देखें कि वहां किए जा रहे कार्यों की क्या प्रगति है। बस स्टैंड पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, यात्रियों के बैठने के लिए की समुचित व्यवस्था हो । बस स्टैंड में प्रतिक्षालय, टिकिट की खिड़की, अनाउंस की व्यवस्था और बिजली की समुचित व्यवस्था हो इसका ध्यान रखा जाए।
- क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि भोपाल के चारों बस स्टैंड से बसों का संचालन अलग-अलग स्थानों के लिए किया जाए। परमिट देते वक्त ध्यान रखें कि जिस बस को जिस बस स्टैंड का परमिट दिया जा रहा है उसका आवागमन उसी बस स्टैंड से हो।
- शहर में इंटीग्रेटेड साईनेज की व्यवस्था की जाए।
- बड़ी झील में मिलने वाले सीवेज को रोकने के लिए तत्काल कार्य योजना बनाई जाए।
- बड़ी झील पर अतिक्रमण न हो, इसको मद्देनजर रखते हुए जल्द से जल्द मुनारें लगाई जाएं।
- न्यू मार्केट में मल्टी पार्किंग के कार्य अतिआवश्यक है इसको शीघ्र प्रारंभ किया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें