जिले के छह व्यापारियों को मिलावट व अमानक स्तर की खाद्य सामग्री बेचना महंगा पड़ गया है। अपर जिला मजिस्टे्रट उमाशंकर भार्गव ने सभी छह मिलावटखोरों पर एक लाख ५५ हजार रुपए का जुर्माना ठोका है।
मजिस्टे्रट कोर्ट ने ये आदेश बुधवार को जारी किए। आदेश में बताया कि ये अमानक स्तर का नमकीन, खाने का आचार और खाद्य तेल का विक्रय कर रहे थे। आदेश में ये भी कहा गया है जब तक दुकानदार अधिरोपित अर्थदण्ड जमा नहीं करते तब तक वे व्यापार नहीं कर सकते। श्री भार्गव ने कहा, मिलावटी सामग्री बेचने वालों सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में ऐसे व्यापारी जो मिलावट खोरी कर रहे हैं, उन पर प्रशासनिक अधिकारियों के नजर है, जो भी इसमें लिप्त मिलता है उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। श्री भागर्व ने कहा, यदि यही व्यापारी दूसरी बार भी मिलावट करते पकड़े जाते हैं तो इन पर तगड़ा जुर्माना किया जाएगा।
ये हैं मिलावटी
क्र. व्यवसायी/फर्म जांच रिपोर्ट जुर्माना (रुपए में)
1. निर्मल व राजेंद्र राजदेव, हबी ट्रेडर्स लक्ष्मी टॉकीज खाघ तेल का सैंपल अमानक 50 हजार
2. प्रकाश अग्रवाल, सत्यम नमकीन सेंटर इब्राहिमपुरा रजिस्ट्रेशन नहीं, बेच रहे थे नमकीन 10 हजार
3. सुधीर साहू, आनंद नगर एल्युमिनियम पाइल युक्ते पेड़ों का विक्रय/संग्रहण 5 हजार
4. देवेश्वर वर्मा, नितिन चौहान व मीठालाल तलाटी, विशाल मेगामार्ट एमपी नगर -मिथ्याछाप तलाटी भुजिया, इंसटेंट मिक्स का संग्रहरण व
विक्रय 15 हजार
5. राज कुमार जैन, यश फूड्स गोविंदपुरा अवनानक आम का अचार का विक्रय 25 हजार
6. शोभराज राजदेव, शोभराज एण्ड संस जुमेराती बाजार अमानक सोया तेल का संग्रहण व विक्रय 50 हजार
मजिस्टे्रट कोर्ट ने ये आदेश बुधवार को जारी किए। आदेश में बताया कि ये अमानक स्तर का नमकीन, खाने का आचार और खाद्य तेल का विक्रय कर रहे थे। आदेश में ये भी कहा गया है जब तक दुकानदार अधिरोपित अर्थदण्ड जमा नहीं करते तब तक वे व्यापार नहीं कर सकते। श्री भार्गव ने कहा, मिलावटी सामग्री बेचने वालों सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में ऐसे व्यापारी जो मिलावट खोरी कर रहे हैं, उन पर प्रशासनिक अधिकारियों के नजर है, जो भी इसमें लिप्त मिलता है उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। श्री भागर्व ने कहा, यदि यही व्यापारी दूसरी बार भी मिलावट करते पकड़े जाते हैं तो इन पर तगड़ा जुर्माना किया जाएगा।
ये हैं मिलावटी
क्र. व्यवसायी/फर्म जांच रिपोर्ट जुर्माना (रुपए में)
1. निर्मल व राजेंद्र राजदेव, हबी ट्रेडर्स लक्ष्मी टॉकीज खाघ तेल का सैंपल अमानक 50 हजार
2. प्रकाश अग्रवाल, सत्यम नमकीन सेंटर इब्राहिमपुरा रजिस्ट्रेशन नहीं, बेच रहे थे नमकीन 10 हजार
3. सुधीर साहू, आनंद नगर एल्युमिनियम पाइल युक्ते पेड़ों का विक्रय/संग्रहण 5 हजार
4. देवेश्वर वर्मा, नितिन चौहान व मीठालाल तलाटी, विशाल मेगामार्ट एमपी नगर -मिथ्याछाप तलाटी भुजिया, इंसटेंट मिक्स का संग्रहरण व
विक्रय 15 हजार
5. राज कुमार जैन, यश फूड्स गोविंदपुरा अवनानक आम का अचार का विक्रय 25 हजार
6. शोभराज राजदेव, शोभराज एण्ड संस जुमेराती बाजार अमानक सोया तेल का संग्रहण व विक्रय 50 हजार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें