सोमवार, 21 जनवरी 2013

पुराने भोपाल से होता है सौतेले व्यवहार : सपा


-फूंका कांग्रेस विधायक आरिफ अकील का पुतला
भोपाल।
समाजवादी पार्टी ने सोमवार को कांग्रेस विधायक आरिफ अकील का पुतला फूंका। पार्टी के प्रदेश सचिव शमशुल हसन बल्ली की अगुवाई में एक रैली भी निकाली। उन्होंने कहा पुराने भोपाल के साथ सभी ने सौतेला व्यवहार किया है। रैली शाहजहांनाबाद स्थित पानी की टंकी के सामने से निकाली गई, जोकि पीरगेट पर जाकर सभा में बदल गई। यहां पर भोपाल उत्तर के कांग्रेस विधायक आरिफ अकील का पुतला फूंका गया। सपा नेता बल्ली ने कहा कि पिछले बीस सालों से पुराने भोपाल के साथ सौतेला बर्ताव किया जा रहा है। इसके बाद भी क्षेत्रीय विधायक अकील ने आवाज नहीं उठाई।
पुराने भोपाल से आरटीओए जिला अदालतए नगर निगमए सब्जी मंडीए गल्ला मंडी आदि को बाहर शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया किए कार्यालयों की शिफ्टिंग में विधायक अकील की सत्ताधारी दल से सांठगांठ थीए जिसके चलते विरोध में नहीं उतरे। इस कारण हजारों मुसलमानों की रोजी रोटी छिन गई और पुराना भोपाल विकास में लगातार पिछड़ता जा रहा है। सपा नेता ने कहा किए इस बार चुनाव में विकास कार्य करवाने वाले और कौम की चिंता करने वाले को ही प्रतिनिधि चुना जाएगा। बल्ली ने कहा किए पुराने भोपाल में सड़कए पानी और बिजली की समस्याओं का निराकरण होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें