बुधवार, 16 जनवरी 2013

अब 24 तक होगा किसानों का पंजीयन

-पहले 15 फिर 20 अब नई तारीख 
-अब तक 20565 किसानों ने कराया रजिस्टे्रशन 
भोपाल। 
समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन कराने के लिए किसानों को मंगलवार को दी गई पांच दिन की मियाद को चार दिन और बढ़ा दिया गया है। इस तरह अब किसान २४ जनवरी तक पंजीयन करा सकेंगे।
शुरुआत में 2013-14 के लिए पंजीयन की मियाद 15 जनवरी तय की गई थी। १५ तारीख को इसे बढ़ा कर २० कर दिया गया था। नई तारीख दी गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम ने ऑनलाइन पंजीयन कराने से छूट गए किसानों को मंगलवार को पांच दिन का अतिरिक्त समय दिया था। इस समय सीमा में भी किसानों के पंजीयन पूरी परह नहीं हो पाने के आसार देखते हुए अब 24 जनवरी 13 तक मियाद बढ़ाते हुए चेताया गया है कि, अब सभी किसानों को इसी अवधि में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। जो किसान इस तिथि तक अपना ऑनलाइन पंजीयन नहीं करा पाएगा, उन्हें समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने का मौका नहीं मिलेगा। इधर पिछले एक माह तक जिले के 46 केंद्रों पर चली पंजीयन प्रक्रिया के तहत कुल 20565 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। वैसे भोपाल जिले में मार्च -2013 में समर्थन मूल्य पर होने वाली गेहूं खरीदी के लिए 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक किसानों का पंजीयन किया जा रहा था। बीते मंगलवार शाम तक कुल 20565 किसानों का ऑनलाइन पंजीयन हो चुका था। जो कि पिछले वर्ष गेहूं बेचने वालों किसानों की संख्या से 2000 कम है।

-जरूरी हैं दस्तावेज
जिला आपूर्ति अधिकारी एचएस परमार ने बताया पंजीयन केन्द्रों पर किसानों का नि:शुल्क पंजीयन हो रहा है। यहां से फार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों को पंजीयन फार्म भरकर एवं उसके साथ भू-अधिकार पुस्तिका एवं बैंक पास बुक आदि दस्तावेज लेकर उपस्थित होना होगा। पंजीयन के बाद कृषक को पंजीयन की पावती भी दी जा रही है।

-यहां हो रहा पंजीयन
र्इंटखेड़ी, निपानिया जाट, परवलिया सड़क, गोंदरमउ, रायपुर, आदमपुर छावनी, सूखी सेवनिया, अमझरा, रातीबढ़, फंदा, कोडिया, मुगालिया छाप, टीलाखेड़ी, तूमड़ा, मिसरोद, समरधा, रापडिय़ा, बैरागढ़ चीचली, अमरावत कलां, सेमरी कलां, दिल्लौद, हर्राखेड़ा, गुनगा, रतुआ-रतनपुर, धमर्रा, ललरिया, सोहाया, बबचिया, कुल्हौर, ललोई, बरखेड़ा, नजीराबाद, बहरावल, रूनाहा, गढ़ाकलां, नायसमंद में एक एक केंद्र बनाए गए हैं तथा बैरसिया मंडी प्रांगण में चार, कृषि उपज मंडी करोंद में तीन तथा भैंसाखेड़ी उपमंण्डी प्रांगण में तीन के न्द्र स्थापित किए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें