सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) गांधीनगर गुजरात में पदस्थ एक महिला देव्यानी परमार ने पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे से टेकनपुर ग्वालियर स्थित घर खाली कराने की मांग की है। महिला ने आवेदन में कहा है कि वह अपना घर सरकार को दान करने के लिए तैयार है, लेकिन यदि घर खाली नहीं हुआ तो वह मंत्रालय के सामने परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगी। पीडि़त ने अपने आवदेन में ग्वालियर कलेक्टर, एसपी पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला अपराध अरुणा राव ने इस मामले में अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं। मूल रूप से बड़ोदरा गुजरात की रहने वाली देव्यानी परमार ने बताया कि वर्ष 2000 में उसने टेकनपुर ग्वालियर में मकान बनवाया था। 6 जनवरी 2011 को वीरेन्द्र गुर्जर, प्रदीप गुर्जर ने घर मेंं घुसकर उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया। इसके बाद आरीपी ने उसके जबदन घर से निकाल दिया और कब्जा कर लिया। घटना की रिपोर्ट उसने आतरी थाने में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने बताया कि उसने अपनी पीड़ा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बताई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। महिला ने डीजीपी को दिए आवेदन में बताया कि एक आरोपी प्रदीप हत्या के मामले में जेल में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें