मंगलवार, 29 जनवरी 2013

राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए भू-अर्जन के कार्य में तेजी लाएं: कमिश्नर , भोपाल

कमिश्नर भोपाल संभाग प्रवीण गर्ग ने आज राष्ट्रीय राजमार्गों के लिये भू-अर्जन के संबंध में भोपाल संभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए भू-अर्जन की कार्रवाई में तेजी लाई जाये और इस संबंध में सभी तैयारी 15 दिनों के भीतर पूरी करना सुनिश्चित करें। गर्ग ने अधिकारियों से 31 मार्च तक सभी सड़कों के कार्य पूर्ण करने की ताकीद की । बैठक में सुंभागीय पर्् ाबंधक म.प्र.सड़क विकास कारपोरेशन डी.एस.मीना, अधीक्षण यंत्री परियोजना क्रियान्वयन इकाई श्री देवेन्द्र तिवारी, उपायुक्त श्रीमती उर्मिला शुक्ला सहित भोपाल संभाग के लोक निर्माण विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।  बैठक में श्री गर्ग ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग के कार्यों में तेजी लाई जाये । सड़क निर्माण या मरम्मत के कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये । मध्यप्रदेश सड़क विकास कारपोरेशन और राष्ट्रीय राज्य मार्ग की सड़के जो प्रदेश से होकर गुजरती हैं उनके चौड़ीकरण के कार्य किया जाना है जिसके लिये भू- अर्जन की कार्यवाही की जाना है । भू- अर्जन की कार्यवाही में कोई विलम्ब नहीं हो और संबंधित को भूमि का मुआवजा समय पर प्राप्त हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये । इस कार्य में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं होना चाहिए। बैठक में कमिश्नर श्री गर्ग ने कहा कि सड़कों का चौड़ीकरण, निर्माण और मरम्मत का कार्य अति आवश्यक है इसके लिए इससे संबंधित सभी एजेंसियां मिलकर तेजी से कार्य करें और 31 मार्च तक सड़कों के कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें