रविवार, 20 जनवरी 2013

सरकारी नौकरी में चयन, नहीं ले रहे प्रशिक्षण

-पटवारी चयन परीक्षा में चयनित हो चुके हैं सचिन जैन 
-अब अंतिम रिमाइंडर भेजा अपर कलेक्टर ने 
भोपाल। 
मेहनत करने के बाद भी कईयों को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती। शासकीय सेवा की चाह में तैयारियों में जुटे रहते हैं। वहीं पटवारी चयन परीक्षा देने के बाद विकलांग कोर्ट से चयनित हुए सचिन जैन का मामला विपरीत है। सचिन चयन होने के बाद न तो प्रशिक्षण में आए और न ही भू-अभिलेख के किसी पत्र का जवाब दिया। अब अपर कलेक्टर द्वारा अंतिम रिमाइंडर पत्र भेजा गया है। 
भू-अभिलेख शाखा जैन को एक बार नहीं, बल्कि तीन से चार बार प्रशिक्षण में उपस्थित होने संबंधी पत्र भेज चुका है। भू-अभिलेख शाखा ने जैन के चयन होने के बाद किसी अन्य को वरियता में भी नहीं रखा था। विभाग अब उनका जवाब न आने की दशा में अब विकलांग कोटे के अंतर्गत आने वाली वरीयता सूची में अगले विकलांग व्यक्ति का चयन कर पटवारी प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। 

- आनलाइन हुई थी परीक्षा 
बीते वर्ष आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त मप्र द्वारा प्रदेश भर के 2742 व भोपाल जिले के 14 रिक्त पदों के लिए निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए 25 से 27 मार्च तक ऑनलाइन चयन परीक्षा हुई थी। 5 अप्रैल को पटवारी चयन परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद 25 अप्रैल को मेरिट सूची जारी की गई। 4 जून को अंतिम चयन सूची जारी की गई। इसमें भोपाल जिले के रिक्त पड़े 14 पदों में से 13 पदों के लिए नामों की घोषणा की गई थी। 


-ऐसे हुआ था चयन 
अंतिम सूची जारी होने के बाद विकलांग कोटे के आधार पर एकता नगर जैन कालोनी करोंद निवासी सचिन जैन का चयन हुआ था तथा उन्हें 1/7/12 से सीहोर में पटवारी प्रशिक्षण पाने के लिए पत्र भेजा गया। जैन ने न ही इस पत्र का जवाब दिया और न ही अपनी उपस्थित भू-अभिलेख कार्यालय भोपाल में दर्ज कराई। ६/8/12 को अधीक्षक भू-अभिलेख  सीहोर ने कलेक्टर भोपाल को जैन के उपस्थित न होने संबंधी जानकारी भी दी। इसके बाद भू-अभिलेख शाखा ने जैन से दो से तीन बार संपर्क करने का प्रयास किया। यहीं नहीं उनके पते पर दो से तीन रिमाइंडर भी भेजा जा चुका है, जिससे जैन प्रशिक्षण में पहुंच सके। बावजूद इसके जैन ने पत्र का जवाब नहीं दिया। परेशान भू-अभिलेख शाखा ने बीते दिनों अपर कलेक्टर के माध्यम से अंतिम रिमाइंडर जैन का भिजवा दिया है। पत्र में साफ लिखा है, यदि जवाब एक  सप्ताह में नहीं आता है तो आपकी उम्मीदवारी समाप्त कर वरीयता सूची में आगे विकलांग उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें