-शीतल समूह का तीन दिवसीय आवास मेला आज से
भोपाल। खुद के घर का सपना संजोए बैठे लोगों के लिए अच्छी खबर है। शीतल समूह 25 से 27 तक तीन दिवसीय आवास मेले का आयोजन मंडीदीप में करने जा रहा है। मेले में एडवांस बुकिंग कर समूह द्वारा दिए जा रहे अन्य ऑफरों का भी फायदा उठा सकते हैं। समूह के चेयरमेन मनोज प्रधान ने बताया कि मेले में ग्राहक फ्लेट, बंगले के साथ प्लॉट अथवा दुकान की भी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं। मेला में की जाने वाले बुकिंग में जहां ग्राहकों को सस्ती दरों पर घर मुहैया दिए जाएंगे, वहीं धमाका ऑफर के तहत उनका नाम लकी ड्रा में शामिल किया जाएगा। श्री प्रधान ने बताया कि समूह द्वारा मण्डीदीप, सीहोर एवं बैरसिया में 150 एकड़ भूमि पर 3 हजार से अधिक निर्मित आवासीय इकाईयों की अंतिम बुकिंग के लिए आवासीय मेला लगाया गया है। सभी प्राजेक्टों में बुकिंग लगभग अंतिम चरण में है। वहीं पजेशन भी दिया जाने लगा है। उन्होंने बताया, समूह के पास भवन बनाने से लेकर क्रय-विक्रय संबंधी सभी शासकीय अनुमति हैं। इसके तहत ग्राहक अपनी इच्छा से किसी भी बैंक से हाउस लोन ले सकता है। ग्राहक समूह की फायनेंस शाखा से भी बैंक से ऋण स्वीकृत कराने में सहयोग ले सकते हैं। समूह का एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी सहित एक दर्जन बैंकों से अनुबंध है। मण्डीदीप में 3.90 लाख में प्लॉट, 6.51 लाख में लेट, स्वतंत्र बंगले 9.11 लाख से लेकर 33.51 लाख एवं दुकानें 9.11 लाख रुपए में उपलब्ध हैं। आवासियों कॉलोनियों का निर्माण एक ही कैंपस में किया जा रहा है। समूह की सभी आवासीय कालोनी सर्वसुविधायुक्त है, जिसमें मार्केट, अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं, कॉलेज सहित अन्य साधन उपलब्ध हैं। हर कैंपस पूरी तरह से कवर्ड है, जहां सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। धमाका ऑफर के तहत बुकिंग कराने पर प्रथम भाग्यशाली विजेता 20 प्रतिशत राशि देकर घर का मालिक बन सकता है। द्वितीय उपहार में दो विजेताओं को अल्टो कार, तीसरा उपहार के तहत तीन ग्राहकों को फुल फनीश्ड घर, चौथा पुरस्कार के रूप में चार लोगों को माडयूलर किचन, पांचवे पुरस्कार के रूप में पांच ग्राहकों को हीरो होंडा वाइक, छटवे उपहार के रूप में 6 लोगों को एलसीडी 32 इंच, सातवें पुरस्कार के रूप में सात एसी, आठवें पुरस्कार में आठ लोगों को एलसीडी 22 इंच, नवे पुरस्कार के रूप में नौ लोगों को रेफ्रिजरेटर एवं दसवें पुरस्कार के रूप में लकी ड्रा से निकाले गए शेष सभी बुकिंगकर्ताओं को वाशिंग मशीन दी जाएगी।
भोपाल। खुद के घर का सपना संजोए बैठे लोगों के लिए अच्छी खबर है। शीतल समूह 25 से 27 तक तीन दिवसीय आवास मेले का आयोजन मंडीदीप में करने जा रहा है। मेले में एडवांस बुकिंग कर समूह द्वारा दिए जा रहे अन्य ऑफरों का भी फायदा उठा सकते हैं। समूह के चेयरमेन मनोज प्रधान ने बताया कि मेले में ग्राहक फ्लेट, बंगले के साथ प्लॉट अथवा दुकान की भी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं। मेला में की जाने वाले बुकिंग में जहां ग्राहकों को सस्ती दरों पर घर मुहैया दिए जाएंगे, वहीं धमाका ऑफर के तहत उनका नाम लकी ड्रा में शामिल किया जाएगा। श्री प्रधान ने बताया कि समूह द्वारा मण्डीदीप, सीहोर एवं बैरसिया में 150 एकड़ भूमि पर 3 हजार से अधिक निर्मित आवासीय इकाईयों की अंतिम बुकिंग के लिए आवासीय मेला लगाया गया है। सभी प्राजेक्टों में बुकिंग लगभग अंतिम चरण में है। वहीं पजेशन भी दिया जाने लगा है। उन्होंने बताया, समूह के पास भवन बनाने से लेकर क्रय-विक्रय संबंधी सभी शासकीय अनुमति हैं। इसके तहत ग्राहक अपनी इच्छा से किसी भी बैंक से हाउस लोन ले सकता है। ग्राहक समूह की फायनेंस शाखा से भी बैंक से ऋण स्वीकृत कराने में सहयोग ले सकते हैं। समूह का एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी सहित एक दर्जन बैंकों से अनुबंध है। मण्डीदीप में 3.90 लाख में प्लॉट, 6.51 लाख में लेट, स्वतंत्र बंगले 9.11 लाख से लेकर 33.51 लाख एवं दुकानें 9.11 लाख रुपए में उपलब्ध हैं। आवासियों कॉलोनियों का निर्माण एक ही कैंपस में किया जा रहा है। समूह की सभी आवासीय कालोनी सर्वसुविधायुक्त है, जिसमें मार्केट, अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं, कॉलेज सहित अन्य साधन उपलब्ध हैं। हर कैंपस पूरी तरह से कवर्ड है, जहां सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। धमाका ऑफर के तहत बुकिंग कराने पर प्रथम भाग्यशाली विजेता 20 प्रतिशत राशि देकर घर का मालिक बन सकता है। द्वितीय उपहार में दो विजेताओं को अल्टो कार, तीसरा उपहार के तहत तीन ग्राहकों को फुल फनीश्ड घर, चौथा पुरस्कार के रूप में चार लोगों को माडयूलर किचन, पांचवे पुरस्कार के रूप में पांच ग्राहकों को हीरो होंडा वाइक, छटवे उपहार के रूप में 6 लोगों को एलसीडी 32 इंच, सातवें पुरस्कार के रूप में सात एसी, आठवें पुरस्कार में आठ लोगों को एलसीडी 22 इंच, नवे पुरस्कार के रूप में नौ लोगों को रेफ्रिजरेटर एवं दसवें पुरस्कार के रूप में लकी ड्रा से निकाले गए शेष सभी बुकिंगकर्ताओं को वाशिंग मशीन दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें