सोमवार, 14 जनवरी 2013

जलालुद्दीन ने मारी हॉकी में हैट्रिक, भोपाल विजयी

भोपाल, दबंग रिपोर्टर।
हॉकी ओलंपियन सैयद जलालुद्दीन रिजवी की हैट्रिक ने भोपाल को विजयी दिलाई। सोमवार को लिंक रोड-१ स्थित ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में ऑल इंडिया एसबीआई इंटर सर्किल हाकी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। शुरुआती मैच में ही भोपाल ने कोलकाता की टीम को 9-1 से हरा धमाकेदार जीत दर्ज कराई। दूसरे मुकाबले में चेन्नई ने बैंगलूरु को 6-1 से शिकस्त दी। उद्घाटन मैच से ही भोपाल की टीम मध्यांतर तक 6-0 से आगे रही। अर्जुन अवार्डी जलालुद्दीन ने लगातार तीन गोल दागे। जलालुद्दीन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। भोपाल एसबीआई मण्डल की वृत्त कल्याण समिति द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में चेन्नई ने बैंगलूर को 6-1 से पराजित किया। मध्यांतर तक इसमें मैच में चेन्नई की टीम 3-1 से आगे थी। चेन्नई की तरफ से सेड्रिक ने चार गोल दागे। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसबीआई के उपप्रबंध निदेशक बीवी चैबल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें