शनिवार, 19 जनवरी 2013

फ्री ब्लड ग्रुप चैकअप शिविर आज भोपाल।

रिवेयरा कालोनी में रविवार को रिवयेरा लेडीज क्लब द्वारा फ्री ब्लड गु्रप चैकअप शिविर का आयोजन किया है। शिविर
में परीक्षण कराने पहुंचने वाले लोगों को जांच कर उनका ब्लड ग्रुप क्या है? बताया जाएगा, यहीं नहीं उन्हें बकायदा ब्लड गु्रप संबंधी कार्ड भी बनाकर दिया जाएगा। यह जानकारी क्लब की अध्यक्ष भारती आसुदानी ने दी।उन्होंने बताया कि इस शिविर में रिवेयरा कालोनी के घरों में काम करने वाले महिलाओं व अन्य लोगों के ब्लड गु्रप  चैक किए जाएंगे। यह शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें