शुक्रवार, 25 जनवरी 2013

नबी की शान में निकला ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस

तोपों की गरज से गूंज उठे चौराहे
हर तरफ नजर आ रहे थे हरे साफे 
अखाड़ों के करतब देखने लगी भीड़
भोपाल। 
पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लललाहो अलयहे वसल्लम के यौमे पैदाईश ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार अकीदत और शिद्दत से मनाया गया। इस मौके पर मस्जिदों, खानकाहों, मदरसों और घरों में कुरआन की तिलावत और दरुद वानी का एहतमाम किया गया। जुमा की नमाज के बाद मस्जिदों में सीरत-उन-नबी पर बयानात किए गए। इसके साथ ही शहर के अनेक इलाकों में सीरत-उन-नबी पर जलसों का आयोजन किया गया, जिसमें उलेमा हजरात ने हजरत मोहम्मद  (स.अ.व.) की जिन्दगी के वाकयात बयान करते हुए उन पर अमल करने की तलकीन की। इसके अलावा घरों पर मीठे पकवान बनाकर तकसीम किए गए। दुकानों और घरों पर रोशनी भी की गई है।
-निकाला गया रिवायती जुलूस
हर साल निकाला जाने वाला रिवायती जुलूस कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक आरिफ मसूद और समातवादी पार्टी के सचिव शमशुल हसन बल्ली की कयादत में मंगलवारा चौराहा से हरी झंडी दिखा कर बाद नमाजे जुमा रवाना किया गया। इस मौके पर ऊर्दू अकादमी के अध्यक्ष सलीम कुरैशी, विधायक धु्रवनारायण सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा भी थे। जुलूस की शुरुआत से पहले जलसे का एहतमाम किया गया। इस मौके पर आरिफ मसूद ने कहा की नबी के चाहने वाले सभी लोगों को नमाजÞ की पाबंदी करना चाहिए, क्योंकि नमाज सारी बुराईयों से दूर रखती है। सपा सचिव शमशुल हसन बल्ली ने कहा की पैगÞम्बर साहब किसी एक कÞौम के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के रहनुमा थे, उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। जुलूस को आल इंडिया त्योहार कमेटी के अध्यक्ष डॉ. औसाफ शाहमीरी खुर्रम, मध्य प्रदेश मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष हिफ्Þजुर्रहमान, आसिफ जकी ने भी संबोधित किया, जबकि संचालन भोपाल मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष अमजद अंजुम ने किया।
-अखाड़ों के करतब बाजों ने किया चमत्कृत
रिवायती जुलूस के संयोजक अब्दुल नफीस ने बताया की जुलूस में अखाड़ों के करतब मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। अखाड़ों में शामिल युवाओं व बच्चों ने अपने फन का बेहतरीन मुजÞाहिरा किया। डीजे पर बजती नातिया कव्वालियों ने माहौल सूफियाना कर दिया। जुलूस में ऊंट, घोड़े, बग्गी, दुल-दुल घोड़ी, शहनाई, ढ़ोल, चलित वाहन पर कÞव्वालियां बज रही थीं। रास्तों पर इस्लामी झंडों से चौराहों को सजाया गया एवं रोशनी की गई थी। जुलूूस मंगलवारा से आजÞाद मार्केट, छावनी, भारत टाकीजÞ, सेन्ट्रल लायब्रेरी, इतवारा, इस्लामपुरा, बुधवारा, कोतवाली, इब्राहिमपुरा, जामा मस्जिद, लोहा बाजार, जुमेराती गेट, सिंधी मार्केट, पीरगेट से होते हुए इमामी गेट पहुंचा। यहां पर विश्व शांति की आलमी दुआ के साथ जुलूस का समापन हुआ।
-अलग निकला अहले सुन्नत का जुलूस
पहली बार अहले सुन्नत वल जमाअत (बरेलवी ) का जुलूस अलग निकला, जोकि अशोका गार्डन से शुरु होकर नीलम पार्क पर समाप्त हुआ। इसमें विधायक विश्वास सारंग, सकलेनी मस्जिद के सदर नूरउद्दीन सकलेनी, जमात के शहर काजी फखरुद्दीन अशरफी, अध्यक्ष रफीक खान सिगमा, सचिव तौकीर निजामी, कांग्रेस नेता डॉ. महेंद्र सिंह चौहान, सचिव दीप्ति सिंह, पार्षद अकबर खान आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें