रविवार, 20 जनवरी 2013

अभिमन्यु ने बनाए शानदार ८० रन बैरागढ़, दबंग रिपोर्टर

कर्मश्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अभिमन्यु के ८० रनों की मदद से अंकित इलेवन ने डायनमिक क्लब को ५ विकेट से हराया। बैरागढ़ दशहरा मैदान में शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में डायनामिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अंकित इलेवन ने अभिमन्यु पाण्डे के 80 रनों की बदौलत मैच में जीत हासिल की। अभिमन्यु को मैन ऑफ  द मैच का पुरस्कार दिया गया। दिन का दूसरा मैच शिवधाम क्रिकेट क्लब और यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इसमें यंग स्टार ने बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 163 रन बनाए। जवाब में शिवधाम क्लब निर्धारित आवरों में 160 रन पर ही ऑल आउट हो गई। यंग स्टार के बिल्लू ने 3 विकेट झटके इसके लिए उन्हें मैन ऑफ  द मैच दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें