मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भेल के जम्बूरी मैदान में आयोजित युवा पंचायत में प्रदेश के युवाओं के लिए योजनाओं की झड़ी लगा दी। अब राज्य सरकार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने 25 लाख रुपए तक के लोन पर बैंक गारंटी और रोजागार स्थापित होने के शुरुआती पांच वर्ष तक पांच प्रतिशत ब्याज देगी। इसी तरह 50 हजार रुपए लागत के लघु उद्योग पर 20 प्रतिशत मार्जिन मनी के साथ ऋण गारंटी भी देगी। मुख्यमंत्री ने कहा १२वीं में ८५ प्रतिशत से अधिक अंक लाने विद्यार्थियों को लेपटॉप दिया जाएगा। श्री चौहान ने मंच पर आए युवाओं के सुझाव जाने। इससे पहले उन्होंने कहा, यहां जो भी सुझाव आएं उन्हें तत्काल लागू किया जाएगा। शिवराज ने किया भी वहीं, राजधानी के अंकित गौर ने कहा ड्युप्लीकेट मार्कसीट, माइग्रेसन, टीसी सहित अन्य प्रमाण-पत्र लेने में देनी होती है। इन सेवाओं को लोक सेवा प्रादाय गारंटी योजना में शामिल किया जाए। मुख्यमंत्री ने इसे लोसेग में शामिल करने की घोषणा करते हुए कहा, प्रमाण-पत्र देने वाला अधिकारी अगर किसी प्रकार की ेदेरी करता है तो उसे २५० रुपए प्रतिदिन के हिसाब से देने होंगे। यह राशि उस युवा को दी जाएगी, जिसका वह प्रमाण-पत्र है। वहीं इंदौर के रोहित राय ने पूछा क्या सरकार के पास २०२० में होने वाले ओलंपिक गेम में प्रदेश के खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करें ऐसी कोई योजना बनाई है? ग्रामीण प्रतिभा को मंच नहीं मिल पाता। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हो। मुख्यमंत्री ने घोषणा की, गांव-गली की प्रतिभा को पहचान देने मुख्यमंत्री खेल प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर से शुरू होगी और राज्य स्तर तक जाएगी। युवा पंचायत स्वामी विवेकानंद महोत्सव समारोह की श्रंखला के अंतर्गत आयोजित की गई थी।
-जून तक अंधेरा मुक्त होगा प्रदेश
मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा, प्रदेश सरकार अपनी घोषणा अनुरूप गांवों में चौबीस घंटे बिजली देने जा रही है। इसका उपयोग युवा लघु उद्योग लगाने में करें। जब चीन कर सकता है तो मप्र क्यों नहीं। मैं चाहता हूं प्रदेश के माल से दुनिया के बाजार पटे पड़े हों। उन्होंने कहा, हम २० जनवरी को जबलपुर से चौबीस घंटे बिजली देने की शुरुआत करने जा रहे हैं। फरवरी में ८ जिलों और फिर मई तक पूरे प्रदेश को अंधेरा मुक्त कर दिया जाएगा। इस तरह जून के प्रथम सप्ताह तक पूरे प्रदेश में बिजली होगी।
-२४ लाख भूमि होगी सिंचित
प्रदेश में सिंचाई का रकबा तीन गुना बढ़ा है। बीते साल सरकार ने २१ लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित बनाने का काम किया। इसे अब बढ़ाकर २४ लाख हेक्टेयर किया जा रहा है। वहीं मालवा अंचल की १६ लाख भूमि को छिप्रा-नर्मदा लिंक योजना के जरिए सिंचित की गई। शिवराज ने कहा आठ साल पहले हम केन्द्री कृषि मंत्री शरद पवार से गेहूं मांगने गए थे। उन्होंने कह दिया था गेहूं देते तो हो नहीं लेने आ गए। मैंने तभी कसम खाई थी। मप्र को बिमारू राज्य की श्रेणी से निकालूंगा और कृषि क्षेत्र में अव्वल लाऊंगा। आज जब केन्द्र सरकार ने समीझा की तो वे मानने पर मजबूर हो गए और अब मप्र पूरे भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने में अग्रणी राज्य हो गया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 'कृषि कर्मण अवार्ड' दिया।
-मुख्यालय पर लगेगी रोजगार सेल
्रप्रदेश के युवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाए इस उद्देश्य से वॉटर स्पोर्ट्स, मार्शल आर्ट्स और शूटिंग में युवाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेल पुरस्कारों की राशि को दोगुना किया जायेगा तथा पंद्रह जिलों में हॉकी के एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाए जाएंगे। श्री चौहान ने कहा- शिक्षा के पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा को शामिल किया जा रहा है। चिकित्सा महाविद्यालयों में योग की कक्षाएं लगाई जाएंगी। वहीं पीपीपी मोड के तहत स्किल डेवलपेंट आईटीआई खोलेंगे। पहले से ११३ आईटीआई प्रदेश में हैं, अब २०० नवीन आईटीआई खोली जाएंगी। विवेकान्द कौशल योजना के तहत यह आईटीआई खुलेंगी। वहीं इंजीनियरिंग कालेजों की तर्ज पर जिला मुख्यालय पर रोजगार सेल का आयोजन होगा।
-ऐसे हुई शुरुआत
ठीक एक बजे मुख्यमंत्री मंच पर आए। उन्होंने मंच पर उपस्थित मंत्रियों के साथ भारत माता, मां सरस्वती और स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष पंच दीप प्रज्ज्वलित किया। मप्र की स्वर कोकिला सुहासिनी जोशी ने अपनी टीम के साथ मां शारदा की वंदना प्रस्तुत की। औपचारिक शुभारंभ से पहले पाश्र्व गायक उदित नारायण ने गीतों की प्रस्तुति दी। उनके साथी कलाकारों दीपा नारायण, अनाया ब्रहमा और तुषार ने भी युवाओं का मनोरंज किया।
-कलेक्टर लगाएंगे ऋण शिविर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा- उच्च शिक्षा ऋण की गारंटी अब राज्य सरकार लेगी। वहीं ब्याज भी राज्य सरकार देगी। उच्च शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने लिए सभी जिलों में मेले लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा- एसटी-एससी ही नहीं अब सामान्य वर्ग के
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विदेश में अध्ययन के लिए 15 लाख रुपए तक की मदद की जाएगी। उच्च शिक्षा ऋण दिलाने कलेक्टर को शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। पीएससी के माध्यम से कालेजों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। शासकीय स्नात्कोत्तर परिसरों को वाईफाई से लैस किया जाएगा। महाविद्यालय के अंतर्गत आने वाले आदिवासी प्रकोष्ठों और कालेजों में इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।
-भारत को टूटने नहीं देंगे
मंच पर जैसे ही मुख्यमंत्री आए उन्होंने तेज स्वर में भारत माता की जाए का उद्घोष किया। युवाओं ने भी स्वर से स्वर मिला। इसके उन्होंने भावुक हो कहा उन शहीदों को नमन करते हैं, जो पाकिस्तान की सीमा पर डटे थे। हमने पीठ पीछे वार करना नहीं सीखा। पाकिस्तान ने जो किया बो बर्बरता पूर्ण हैं। जैसे को तैसा व्यवहार करना चाहिए। हमें पाकिस्तान को बता देना चाहिए कि हम क्या हैं। पाकिस्तान हमारे स्वाभीमान से खेल रहा है। उसने हमें ठेस पहुंचाई है। हम भारत को टूटने नहीं देंगे।
-युवा करेंगे 'मां तुझे प्रणाम'
इसी बीच मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए 'मां तुझे प्रणाम' योजना की घोषणा करते हुए कहा, इसके तहत एनएसएस, एसीसी और कालेज के युवाओं को देश की सीमाओं के दर्शन करने और मातृभूमि को प्रणाम करने के लिये भेजा जाएगा। इसके लिए भारतीय सेना से चर्चा की जाएगी। युवाओं को लेह, लद्दाख, कारगिल, एलओसी और समुद्री सीमाओं पर भी भेजा जाएगा।
युवा सीमाओं पर जाएं और देंखे कैसे हमारे लाल वहां डटे हैं। हमारी सुरक्षा के लिए। सीएम ने कहा महाविद्यालयों में एनएसएस और एनसीसी का विस्तार किया जाएगा।
-ठेकेदार बनेंगे मप्र के युवा
सीएम ने कहा, हमने टेंडर बुलाए, इसमें बाहर के लोगों ने टेंडर डाले। क्या प्रदेश के युवा ठेकेदार नहीं बन सकते। युवाओं के बीच से आवाज आई हां...। अरे, रोजगार लेने नहीं, देने वाले बनो। शिवराज ने 'मुख्यमंत्री युवा कॉन्टे्रक्टर योजना' की घोषणा की। इसके तहत सरकार द्वारा वर्किंग केपिटल दी जाएगी। कृषि में रोजगार की कमी नहीं है। ऐसे युवाओं को कृषि सयंत्रों देने के लिए 'कस्टम हाईरिंग योजना' लागू की जा रही है। वहीं कस्टम हाईरिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। मैं मप्र से भी टाटा, बिड़ला, अंबानी खड़े करना चाहता हूं। जब युवा रोजगार लेने नहीं देने वाले बनेंगे तो सब संभव हो जाएगा।
-हां सौदागर हूं
इस बीच वह समय भी आया जब मुख्यमंत्री ने कहा, लोग हम से जलते हैं। अरे, जलते हैं तो जलें हम उनका क्या करें। वो कहते हैं मैं सपने दिखाता हूं। सपनों का सौदागर हूं। हां! मैं सौदागर हूं, सपनों को साकार करने में जान लड़ा देता हूं। युवाओं हमें आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता।
-लक्ष्मीकांत ने संभाली व्यवस्था
संस्कृति व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की कमान संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने संभाली। वे सुबह ही यहां पहुंच गए थे। श्री शर्मा कभी मंच का जाएजा ले रहे थे तो कभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। बीच-बीच में फीड बैक भी लेते दिखे। अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे को मंच और प्रांगण की व्यवस्थाएं संभालने को कहा। उदित नारायण गीतों की प्रस्तुति दे रहे थे, वह कभी युवाओं बीच बने रैंप तक चले जाते। रैंप के बीच अनुविभागीय अधिकारी अमर जीत सिंह पवार ने व्यवस्थाएं संभाली। यहीं एसडीएम राजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार अतुल सिंह, आकाश श्रीवास्तव और मुख्यमंच पर तहसीलदार रितु चौहान थीं।
-जून तक अंधेरा मुक्त होगा प्रदेश
मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा, प्रदेश सरकार अपनी घोषणा अनुरूप गांवों में चौबीस घंटे बिजली देने जा रही है। इसका उपयोग युवा लघु उद्योग लगाने में करें। जब चीन कर सकता है तो मप्र क्यों नहीं। मैं चाहता हूं प्रदेश के माल से दुनिया के बाजार पटे पड़े हों। उन्होंने कहा, हम २० जनवरी को जबलपुर से चौबीस घंटे बिजली देने की शुरुआत करने जा रहे हैं। फरवरी में ८ जिलों और फिर मई तक पूरे प्रदेश को अंधेरा मुक्त कर दिया जाएगा। इस तरह जून के प्रथम सप्ताह तक पूरे प्रदेश में बिजली होगी।
-२४ लाख भूमि होगी सिंचित
प्रदेश में सिंचाई का रकबा तीन गुना बढ़ा है। बीते साल सरकार ने २१ लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित बनाने का काम किया। इसे अब बढ़ाकर २४ लाख हेक्टेयर किया जा रहा है। वहीं मालवा अंचल की १६ लाख भूमि को छिप्रा-नर्मदा लिंक योजना के जरिए सिंचित की गई। शिवराज ने कहा आठ साल पहले हम केन्द्री कृषि मंत्री शरद पवार से गेहूं मांगने गए थे। उन्होंने कह दिया था गेहूं देते तो हो नहीं लेने आ गए। मैंने तभी कसम खाई थी। मप्र को बिमारू राज्य की श्रेणी से निकालूंगा और कृषि क्षेत्र में अव्वल लाऊंगा। आज जब केन्द्र सरकार ने समीझा की तो वे मानने पर मजबूर हो गए और अब मप्र पूरे भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने में अग्रणी राज्य हो गया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 'कृषि कर्मण अवार्ड' दिया।
-मुख्यालय पर लगेगी रोजगार सेल
्रप्रदेश के युवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाए इस उद्देश्य से वॉटर स्पोर्ट्स, मार्शल आर्ट्स और शूटिंग में युवाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेल पुरस्कारों की राशि को दोगुना किया जायेगा तथा पंद्रह जिलों में हॉकी के एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाए जाएंगे। श्री चौहान ने कहा- शिक्षा के पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा को शामिल किया जा रहा है। चिकित्सा महाविद्यालयों में योग की कक्षाएं लगाई जाएंगी। वहीं पीपीपी मोड के तहत स्किल डेवलपेंट आईटीआई खोलेंगे। पहले से ११३ आईटीआई प्रदेश में हैं, अब २०० नवीन आईटीआई खोली जाएंगी। विवेकान्द कौशल योजना के तहत यह आईटीआई खुलेंगी। वहीं इंजीनियरिंग कालेजों की तर्ज पर जिला मुख्यालय पर रोजगार सेल का आयोजन होगा।
-ऐसे हुई शुरुआत
ठीक एक बजे मुख्यमंत्री मंच पर आए। उन्होंने मंच पर उपस्थित मंत्रियों के साथ भारत माता, मां सरस्वती और स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष पंच दीप प्रज्ज्वलित किया। मप्र की स्वर कोकिला सुहासिनी जोशी ने अपनी टीम के साथ मां शारदा की वंदना प्रस्तुत की। औपचारिक शुभारंभ से पहले पाश्र्व गायक उदित नारायण ने गीतों की प्रस्तुति दी। उनके साथी कलाकारों दीपा नारायण, अनाया ब्रहमा और तुषार ने भी युवाओं का मनोरंज किया।
-कलेक्टर लगाएंगे ऋण शिविर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा- उच्च शिक्षा ऋण की गारंटी अब राज्य सरकार लेगी। वहीं ब्याज भी राज्य सरकार देगी। उच्च शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने लिए सभी जिलों में मेले लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा- एसटी-एससी ही नहीं अब सामान्य वर्ग के
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विदेश में अध्ययन के लिए 15 लाख रुपए तक की मदद की जाएगी। उच्च शिक्षा ऋण दिलाने कलेक्टर को शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। पीएससी के माध्यम से कालेजों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। शासकीय स्नात्कोत्तर परिसरों को वाईफाई से लैस किया जाएगा। महाविद्यालय के अंतर्गत आने वाले आदिवासी प्रकोष्ठों और कालेजों में इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।
-भारत को टूटने नहीं देंगे
मंच पर जैसे ही मुख्यमंत्री आए उन्होंने तेज स्वर में भारत माता की जाए का उद्घोष किया। युवाओं ने भी स्वर से स्वर मिला। इसके उन्होंने भावुक हो कहा उन शहीदों को नमन करते हैं, जो पाकिस्तान की सीमा पर डटे थे। हमने पीठ पीछे वार करना नहीं सीखा। पाकिस्तान ने जो किया बो बर्बरता पूर्ण हैं। जैसे को तैसा व्यवहार करना चाहिए। हमें पाकिस्तान को बता देना चाहिए कि हम क्या हैं। पाकिस्तान हमारे स्वाभीमान से खेल रहा है। उसने हमें ठेस पहुंचाई है। हम भारत को टूटने नहीं देंगे।
-युवा करेंगे 'मां तुझे प्रणाम'
इसी बीच मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए 'मां तुझे प्रणाम' योजना की घोषणा करते हुए कहा, इसके तहत एनएसएस, एसीसी और कालेज के युवाओं को देश की सीमाओं के दर्शन करने और मातृभूमि को प्रणाम करने के लिये भेजा जाएगा। इसके लिए भारतीय सेना से चर्चा की जाएगी। युवाओं को लेह, लद्दाख, कारगिल, एलओसी और समुद्री सीमाओं पर भी भेजा जाएगा।
युवा सीमाओं पर जाएं और देंखे कैसे हमारे लाल वहां डटे हैं। हमारी सुरक्षा के लिए। सीएम ने कहा महाविद्यालयों में एनएसएस और एनसीसी का विस्तार किया जाएगा।
-ठेकेदार बनेंगे मप्र के युवा
सीएम ने कहा, हमने टेंडर बुलाए, इसमें बाहर के लोगों ने टेंडर डाले। क्या प्रदेश के युवा ठेकेदार नहीं बन सकते। युवाओं के बीच से आवाज आई हां...। अरे, रोजगार लेने नहीं, देने वाले बनो। शिवराज ने 'मुख्यमंत्री युवा कॉन्टे्रक्टर योजना' की घोषणा की। इसके तहत सरकार द्वारा वर्किंग केपिटल दी जाएगी। कृषि में रोजगार की कमी नहीं है। ऐसे युवाओं को कृषि सयंत्रों देने के लिए 'कस्टम हाईरिंग योजना' लागू की जा रही है। वहीं कस्टम हाईरिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। मैं मप्र से भी टाटा, बिड़ला, अंबानी खड़े करना चाहता हूं। जब युवा रोजगार लेने नहीं देने वाले बनेंगे तो सब संभव हो जाएगा।
-हां सौदागर हूं
इस बीच वह समय भी आया जब मुख्यमंत्री ने कहा, लोग हम से जलते हैं। अरे, जलते हैं तो जलें हम उनका क्या करें। वो कहते हैं मैं सपने दिखाता हूं। सपनों का सौदागर हूं। हां! मैं सौदागर हूं, सपनों को साकार करने में जान लड़ा देता हूं। युवाओं हमें आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता।
-लक्ष्मीकांत ने संभाली व्यवस्था
संस्कृति व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की कमान संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने संभाली। वे सुबह ही यहां पहुंच गए थे। श्री शर्मा कभी मंच का जाएजा ले रहे थे तो कभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। बीच-बीच में फीड बैक भी लेते दिखे। अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे को मंच और प्रांगण की व्यवस्थाएं संभालने को कहा। उदित नारायण गीतों की प्रस्तुति दे रहे थे, वह कभी युवाओं बीच बने रैंप तक चले जाते। रैंप के बीच अनुविभागीय अधिकारी अमर जीत सिंह पवार ने व्यवस्थाएं संभाली। यहीं एसडीएम राजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार अतुल सिंह, आकाश श्रीवास्तव और मुख्यमंच पर तहसीलदार रितु चौहान थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें