रविवार, 20 जनवरी 2013

130 लोगों ने कराई खून की जांच,भोपाल

रिवेयरा टाउन में रविवार को आयोजित ब्लड गु्रप चैकअप कैंप में १३० लोगों ने जांच कराई। कैंप में घर में काम करने वाले अति गरीब कर्मचारियों का चैकप किया गया। इसका उद्घाटन स्थानीय पार्षद किशन सूर्यवंशी ने किया। रिवेयरा टाउन हुए इस कैंप में महिलाओं ने खासी हिस्सेदारी दिखाई। रिवेयरा लेडीज क्लब व जैन एक्सरे एवं पैथोलॉजी एण्ड सोनाग्राफी सेंटर इमामी गेट के इस संयुक्त कैंप में ब्लड गु्रप चैक  जांच ने के साथ महिलाओं का वजन भी तौला गया। इस दौरान महिलाओं का हेल्थ कार्ड भी बनाया गया। क्लब की भारती आसुदानी ने बताया कि यह पहला मौका है, जब इस तरह का कैंप आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा इस तरह के शिविर आगे भी लगाए जाएंगे। वहीं पैथोलॉजी सेंटर की संचालक डॉ. रचियता चंसोरिया ने बताया सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित  इस शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य की जानकारी भी दी गई। उन्होंने बताया परीक्षण के दौरान अधिकांश महिलाओं का ब्लड गु्रप ओ पाजेटिव निकला है। कैंप में क्लब की सचिव श्रीमती तापडिय़ा, निधि परमार, सीमा हजेला, उषा अग्रवाल सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें