बुधवार, 8 मई 2013

भूमि का ब्यौरा हेक्टेयर में एवं करों का ब्यौरा रूपये पैसों में फसल की जानकारी पिछले वर्ष की है



खाना 5 से 11 में खरीफ की जानकारी वर्ष 2012 की है
खाना 5 से 11 में रबी की जानकारी वर्ष 2013 की है
फार्म पी -II
खसरा
NIC-CLRMP
ग्राम
छोला
हल्का 
गोविन्दपुरा 
रा.नि.म.
ईटखेड़ी सड़क
तहसील
हुजूर
जिला
भोपाल
वर्ष
2012-2013
क्रर्मांक
क्षेत्रफल (और यदि भूमि खातो मे सम्मिलित न हो तो उसका वर्णन)
कब्जेदार का नाम, उसके पिता का या पति का नाम तथा निवास स्थान, अधिकार जिसके अन्तर्गत भूमि धारण की गई हो और देय राजस्व का लगान
किसी भूमिस्वामी या पट्टेदार का या किसी मौरूसी काश्तकार के उप पट्टेदार का नाम, पिता का नाम, लगान या पट्‌टे की रकम ओर उप-पट्टे पर दिए गये भाग का क्षेत्रफल
खाते की भूमि
खाते के बाहर के क्षेत्रो मे बोई गई फसल का नाम तथा क्षेत्रफल

कैफियत
क्षेत्रफल जिसमे वर्ष के दौरान में फसल उगाई गई
पड़ती का क्षेत्रफल
फसल का नाम
क्षेत्रफल
दुफसली क्षेत्रफल
चालू वर्ष की पड़ती
2 से 5 वर्ष तक की पड़ती
अन्य पड़ती अर्थात्‌ 5 वर्ष से अधिक
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
11/2

3.334
नजूल
3.334
शासकीय
.
......
.
.म.प्र.शासन शहरी सिलींग भूमि
.
नोट :-
1. यह प्रपत्र केवल प्राथी की जानकारी के लिये है ।
2. इसका उपयोग किसी भी न्यायालय में साक्ष्‍य के रूप में नही किया जा सकता है ।
3. प्रवष्टियों में संशोधन /सत्‍यापित प्रतिलिपि हेतु संबंधित जिला /तहसील कार्यालय में संपर्क करें ।

Printed on : 8/5/2013
122.168.23.253
उक्‍त जमीन शासकीय है/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें