बुधवार, 1 मई 2013

पत्रकार के पिता की पुण्यतिथि पर आर जे अनादी ने किया भद्दा मज़ाक , पत्रकारिता शर्मशार ,भोपाल


जहा एक और समाचार पत्र ,टीवी ,रेडियो ,वेब मीडिया जन संचार के मध्यम है तो वही कुछ लोग इस में कार्य कर अपनी अनुत्तरदायी के चलते जन संचार के मध्यम और पत्रकारिता को हँसी खेल समझ रखा  है ! ऐसा ही एक उदाहरण मध्य प्रदेश की राजधानी  भोपाल  रेड ऍफ़ ऍम की आर जे अनादी का सामने आया है ! जो  आज कल लोगो कार्यालय समय में काम न करते हुए

कार्यालय  के फ़ोन से कॉल कर के खुद को मॉडलिंग एजेंसी का मालिक बता रही है ,साथ ही अपना नाम फ़ोन पर स्वाति बोलती है ! ऐसे ही कई कॉल पत्रकार आमिर खान को किए जा रहे है जिस से पत्रकार आमिर खान काफी पेरशान व दुखी है  !  29 अप्रैल शाम 04:55 pm को रेड ऍफ़ एम् के ऑफिस इस नंबर से +91-07552776935,07552776935, 07554000935  से  कई कॉल पत्रकार आमिर खान को किए गए रेड ऍफ़ ऍम की आर जे अनादी  ने  पत्रकार आमिर खान को यह कहा गया कि " में भोपाल मॉडलिंग एजेंसी से कॉल कर रही हु और आप को मजदूर दिवस पर मॉडलिंग करना है व मॉडलिंग का दबाव बनाया गया . जब पत्रकार आमिर खान द्वारा कई बार कहा गया के में एक बच्ची के रैप व हत्या  के कवरेज पर हु फिर भी बार बार फ़ोन कर  रेड ऍफ़ ऍम की आर जे अनादी  ने कार्य में विघ्न  डाला जिस के कारण कवरेज पर काफी दिक्क़तो का सम्मना करना पड़ा ! अगले ही दिन 30 अप्रैल को फिर से रेड ऍफ़ ऍम की आर जे अनादी  कार्यालय के इस नंबर से +91-07552773935,+91-07552776935,07552776935, 07554000935  से कॉल किया गया  और यहाँ तक  कहा गया के मजदूर दिवस पर आप को मजदूरों की तरह सर पर तगारी रख कर मॉडलिंग करना होगी जिस  के लिए "मैं आप को भुगतान करुगी "  क्या मजदूरों की मेहनत को कार्यालय में बेठ कर मॉडलिंग के नाम पर मजाक उड़ना कहा तक ठीक है ?
जब पत्रकार द्वारा  पूछा  गया के आप ने कहा  कॉल किया है और किस से बात करना है ! में मॉडलिंग नहीं करता हु फिर भी  आर जे अनादी बार बार कार्यालय के लैंडलाइन फ़ोन से कॉल कर स्वयं को मॉडलिंग एजेंसी का स्वामी बता रही थी ! व खुद से बात करने का दबाव बना रही थी !

उल्लेखनीय है के पत्रकार आमिर खान के पिता की मृत्यु 01-मई 1993 को हुई थी जिस समय वह सिर्फ 7 साल के थे ! इस  01-मई को 20 पुण्यतिथि है , और  आर जे अनादी 01-मई को मजदूर दिवस की आड़ में पत्रकार आमिर खान के पिता 20 पुण्यतिथि पर मॉडलिंग करने जेसा भद्द मजाक कर रही है  रेड ऍफ़ ऍम की आर जे अनादी  द्वारा  किए गए भद्दे मजाक से पत्रकार आमिर काफी दुखी व नाराज़ है और जिस की शिकायत पुलिस प्रशासन व पत्रकार संघ , रेड ऍफ़ ऍम मुख्यालय  SUN TV NETWORK Chennai Tamil Nadu,  करने के लिए कमर कस चुके है !

कुछ सवाल
क्या एक बेटा अपनी पिता की पुण्यतिथि पर मॉडलिंग करे ? जिस के  लिए रेड ऍफ़ ऍम की आर जे अनादी
द्वारा मानसिक दवाब बनाना कहा तक ठीक है ?

अपने कार्य व ज़िम्मेदारी को न निभाते हुए ,कार्यालय  के फ़ोन का दुरूपयोग कहा तक ठीक है ?

क्या आर जे अनादी किसी  फर्जी मॉडलिंग एजेंसी को संचालित कर रही है ? व लोगो से किसी ठगी के लिए तत्पर है ? और जवाब में सुन ने को मिलता  है कि   बजाते रहो ? क्या लोगो की मानसिक सजा देना कहा तक ठीक है ?

क्या किसी के पिता की  पुण्यतिथि पर इस तरह का भद्दा मजाक  और किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कहा तक वैध है ?

क्या मजदूर दिवस पर मजदूरों को पॉइंट करते हुए किसी के साथ मजाक करना ठीक है ?

 सूत्रों की अगर माने तो  रेड ऍफ़ ऍम की आर जे अनादी एसे भद्दे मजाक आए दिन करती है , सूत्रों की अगर आगे  माने  तो रेड ऍफ़ ऍम की आर जे अनादी प्रशासनिक के आला अधिकारीयो  तक को नहीं बक्श रही है ,हद तो तब हो जाती जब इस तरह के भद्दे व भावनाओ को ठेस देने वाली बातो को  रेडियो पर ओन एयर कर देती है जिस से काफी लोग दुखी व पेरशान है !

मामले को दबाने की कोशिश
उल्लेखनीय है के जब इस  पूरी घटना की जानकरी भोपाल रेड ऍफ़ एम्
कार्यालय के कर्मचरियो को पता चली तो पत्रकार को शिकायत पुलिस प्रशासन व पत्रकार संघ ,
रेड ऍफ़ ऍम मुख्यालय  पर  शिकायत न करने की हिदायत दे रहे है साथ ही भ्रष्टाचार के  चलते रुपयों की पेशकश कर   मामले को दबाने की बात कही जा रही है !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें