सोमवार, 14 जनवरी 2013

असाटी समाज का मिलन समारोह आज,भेका

असाटी वैश्य समाज का वार्षिक मिलन समारोह एवं वनभोज कार्यक्रम रविवार को नए बायपास स्थित खुशी मैरिज गार्डन में सुबह 10 बजे आयोजित किया गया है। असाटी समाज विकास समिति के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय असाटी समाज महासभा के महासचिव अशोक गुप्ता ने बताया कि इस समारोह में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमेश असाटी विशेष रूप से शामिल होंगे। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा वरिष्ठ जनों का स मान व समाज के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा। श्री गुप्ता ने समाज बंधुओं से इस समारोह में ज्यादा से ज्यादा सं या में उपस्थित होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें