सोमवार, 14 जनवरी 2013

आवासीय घोषित करो दर्जन भर गांव-मांग को लेकर भदभदा पुल पर १७वें दिन भी धराना जारी ,भोपाल

सीहोर-भदभदा रोड पर दर्जन भर गांवों को आवासीय घोषित कराने की मांग को लेकर १७वें दिन भी धरना जारी रहा। भदभदा-सीहोर मार्ग संघर्ष समिति के बैनर तले यह धरना चल रहा है। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि इस मार्ग पर सैकड़ों शहरी रहवासियों की जमीनें हैं। अब शासकीय और निजी स्कूल-कालेज भी हैं व दर्जनों कालोनियां हैं। वहीं नई कालोनियों तैयार हो रही हैं। बावजूद इसके इस इलाके को अब तक आवासीय घोषित नहीं किया गया है। 
इलाके को आवासीय घोषित करने से सरकार को ही रेवेन्यू मिलेगा। जमीन की खरीद-फरोख्त से स्टॉम्प ड्यूटी भी मिलेगी। समिति इसके लिए जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया। यहां समिति के संयोजक मस्तानसिंह मारण के साथ धरनास्थल पर भागीरथ बंजारा, अवधनारायण मालवीय, भगवानसिंह मेवाड़ा, दौलतसिंह मेवाड़ा, गुड्डु, अभिषेक त्यागी, शशांक सिंह, गणेशसिंह बघेल, संजय कुमार, श्रीदिवाकर, उदयपाल ठाकुर, राजेश मीना, कमलसिंह पटेल, सुबोध तिवारी, श्री मंडलोई सहित सैकड़ों ग्रामीण यहां उपस्थित थे। ग्रामीणों ने कहा यह प्रदर्शन क्षेत्र को आवासीय घोषित करने के साथ यहां बेहतर परिवहन, बिजली, सुरक्षा, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए किया जा रहा है। उल्लेखनीय है भदभदा पुल पर 28 दिसंबर से धरना प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शन के दौरान समिति को केवल एसडीएम हुजूर ने मौखिक आश्वासन भर दिया है। मारण ने बताया कि आंदोलन के दौरान 15 जनवरी को धरना स्थल से ग्रामीणों की विशाल रैली निकाली जाएगी। इसमें हजारों प्रदर्शनकारी बैलगाड़ी, दो पहिया और चार पहिया वाहनों के साथ शहर की सड़कों पर प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन को जगाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें