सोमवार, 14 जनवरी 2013

पवन निर्विरोध अध्यक्ष बने,भोपाल

कोलार रोड स्थित सेवा सहकारी संस्था अमरावद कलां में संचालक मंडल के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थकों ने जीत दर्ज कराई। चुनाव में युवा नेता पवन मीना सेमरी कलां से निर्विरोध चुने गए। बीते बाते साल हुए चुनाव में पवन मीना अपने 9 सदस्यों के साथ चुने गए थे। इस चुनाव में कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष और 2008 में विस चुनाव प्रत्याशी रहे राजेंद्र मीना की महती भूमिका बताई जाती है और पवन मीना उन्हीं के भतीजे हैं। संचालक मंडल में जगदीश लोधी एवं सुनीता मीना उपाध्यक्ष, सीताराम मारण बैंक प्रतिनिधि, बालाराम पटेल मार्केटिंग प्रतिनिधि, परसराम मीना जिला संघ प्रतिनिधि, पे्रमनारायण लोधी कृषक प्रतिनिधि, नीलेश मीना को प्रतिनिधि और मोतनबाई मीना को संचालक सदस्य के रूप में दायित्व सौंपा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें