भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 16 अधिकारियों को राज्य शासन ने इधर से उधर किया है। इसमें से अधिकांश को फील्ड में दौड़ा दिया है। राज्य शासन ने नई तबादला सूची जारी कर दी है। गृह विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किए। इस फेरबदल में चंबल आईजी एसडब्ल्यू नकबी एवं रीवा आईजी जीआर मीणा प्रभावित हुए हैं। वहीं अब डी श्रीनिवास वर्मा भोपाल शहर के नए डीआईजी होंगे। इसके अलावा पांच रेंज के डीआईजी समेत पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं।
अधिकारी पहले पदस्थापना नवीन पदस्थापना
जीआर मीणा आईजी रीवा रेंज आईजी एसएएफ भोपाल रेंज
डॉ एसडब्ल्यू नकवी आईजी चंबल रेंज आईजी पीएचक्यू भोपाल
एसएम अफजल आईजी एसएएफ ग्वालियर आईजी चंबल रेंज
आरके गुप्ता आईजी रेल आईजी रीवा रेंज
मनीष शंकर शर्मा आईजी इंटेलीजेंसी पीएचक्यू आईजी रेल, भोपाल
योगेश चौधरी डीआईजी लोकायुक्त डीआईजी खरगोन रेंज
पीके माथुर डीआईजी अजाक्स पीएचक्यू डीआईजी इंदौर ग्रामीण
डी श्रीनिवास वर्मा डीआईजी उज्जैन रेंज डीआईजी भोपाल शहर
डीके आर्य डीआईजी इंटेेलीजेंसी पीएचक्यू डीआईजी चंबल रेंज
आरएस उइके डीआईजी सीआईडी मुख्यालय डीआईजी सागर रेंज
राकेश गुप्ता पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रभारी डीआईजी इंदौर शहर
अनुराग पुलिस अधीक्षक हरदा पुलिस अधीक्षक उज्जैन
इरशाद अली पुलिस अधीक्षक सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मुरैना
दीपक वर्मा पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक हरदा
ए जयदेवन पुलिस अधीक्षक मुरैना पुलिस अधीक्षक सिंगरौली
अमित सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें