सोमवार, 7 जनवरी 2013

जब्त किए 37 हजार गुटखा पाउच


  पुराने शहर में कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने ३७ हजार गुटखा पाउच जब्त किए। शनिवार को टीम ने पुराने भोपाल के छोला, बैरसिया, करोंद, डीआईजी बंगला क्षेत्र स्थित करीब 50 दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। 
टीम ने अधिकांश तंबाकू युक्त राजश्री के गुटखा पाउच जब्त किए। 
  सीएमएचओ व डेजिगनेटेड ऑफिसर डॉक्टर पंकज शुक्ला ने बताया, छोला रोड स्थित भवानी स्टोर्स पर कार्रवाई के दौरान विभिन्न कंपनियों के 12 हजार गुटखा पाउच जब्त किए गए। स्टोर्स के संचालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। साथ ही अन्य पान गुटखा व मसाला दुकानों से 25 हजार पाउच जब्त किए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें