सोमवार, 7 जनवरी 2013

बरखेड़ी परियोजना की अनन्तिम सूची का प्रकाशन

  एकीकृत बाल विकास परियोजना बरखेड़ी के अंतर्गत वार्ड क्रमांक- 20,21 व 40 की कार्यकर्ता व वार्ड-20 व 33की सहायिका की अनन्तिम सूची का प्रकाशन चयन समिति के अनुमोदन से किया गया है।  परियोजना अधिकारी बरखेड़ी भोपाल ने बताया है कि सूची को कलेक्टर कार्यालय, जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास, संबंधित वार्ड कार्यालय और परियोजना कार्यालय में चस्पा कराया गया है। सूची के संबंध में दावा- आपत्ति 14 जनवरी तक परियोजना कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा की जा सकती हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें