सोमवार, 14 जनवरी 2013

संत समाज ने किया सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित ,मण्डीदीप।


 अखिल भारतीय संत पुजारी समिति नें रविवार को खेड़ापति हनुमान मंदिर सतलापुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ब्लॉक औबेदुल्ला के सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। यह सम्मान समिति ने राजनीति, सामाजिक, धार्मिक, लेखन सहित अलग-अलग कार्य के प्रति समर्पित भव से काम करने वाले लोगों को दिया। इस दौरान १८ लोगों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया। जिला अध्यक्ष महंत नाग सेवादास ने समाज हित में किए गए कायों की सराहना करते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं को आर्शिर्वाद और बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित तहसील अध्यक्ष अशोक तिवारी को महिलाओं और बालिकाओं को कानूनी शिक्षा, घरेलू हिंसा से मुक्ति, स्वरोजगार, स्वावलम्बन व घर-परिवार में सम्मान दिलाने। विशेष लेख लिखने के लिए अनिल भवरे, जनहित में लेखन के लिए अमित जैन, मिथलेश रघुवंशी को प्रशंसा पत्र दिया। किसानों व मजदूरों के क्षेत्र में कार्य करने वाले वीरेन्द्र मीणा, संतोष श्रीवास्तव, जगदीश चौधरी, अनिल माथुर, घनश्याम पंडित को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में समिति के तहसील अध्यक्ष भारत व्यास, परसुराम वहिनी के राकेश शर्मा, धर्मरक्षा समिति के रीतेश लोवंशी, विनोद शर्मा, अनिल शर्मा पडौनिया सहित बडी संख्या में संत पुजारी व लोग उपस्थित थे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें