भेल दशहरा मैदान में 23 फरवरी की सुबह 10 बजे से शुरु होगा अंत्योदय मेला
भोपाल।
राजधानी में 23 फरवरी को आयोजित होने वाले जिलास्तरीय अंत्योदय मेले में करीब 1 लाख 80 हजार हितग्राही लाभान्वित होंगे। जिले के विभिन्न विभाग इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि इन हितग्राहियों में से करीब 75 हजार हितग्राहियों को ही मेला स्थल पर बुलाकर लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही मेले में मेगा स्वास्थ्य, विकलांग और पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञों के परामर्श के साथ अधिकांश जांचों की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।
अंत्योदय मेला की तैयारियों की फाइनल समीक्षा रविवार को शाम 3:00 बजे से आयोजन स्थल भेल दशहरा मैदान पर ही कमिश्नर प्रवीण गर्ग और कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ राकेश श्रीवास्तव और नगर निगम कमिश्नर विशेष गढपाले सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसमें 19 विभागों की तैयारियों की समीक्षा करके लाभान्वित किए जाने वाले हितग्राहियों का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। इसके तहत सबसे ज्यादा टारगेट आदिम जाति कल्याण विभाग को दिए जाएंगे। यह विभाग 55 हजार हितग्राहियों की सूची बनाकर उन्हें लाभान्वित करेगा। इसमें अधिकांश स्कॉलरशिप पाने वाली छात्र -छात्राएं होंगी। पिछली बार की तरह इस बार भी इन छात्र -छात्राओं को मेला स्थल पर नहीं बुलाया जाएगा। इसके बाद दूसरा नंबर राजस्व विभाग का आता है, जिसको टारगेट 40 हजार हितग्राहियों का दिया गया है। इस सूची में जाति, मूल निवासी, आय आदि प्रमाणपत्रों के साथ खसरे-खतौनी की नक लें, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा प्रकरणों के आदेश और जमीन के पट्टों आदि का वितरण शामिल है।
स्वास्थ्य व विकलांग शिविर में होंगी जांचें
अंत्योदय मेला स्थल पर स्वास्य शिविर व विकलांग जांच शिविर भी लगाया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में सभी विशेषज्ञ डॉक्टर शिविर में पहुंचने वाले मरीजों की जांच भी करेंगे। पोर्टेबल पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, दांतों के परीक्षण के लिए डेंटल चेयर, नेत्र परीक्षण और हियरिंग टेस्ट आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ, सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत और नेत्र विशेषज्ञ, नाक -कान-गला रोग विशेषज्ञ, कैंसर विशेषज्ञ आदि मौजूद रहेंगे। विकलांग शिविर में पात्र नि:शक्तजनों के सर्टिफिकेट बनाने के साथ उनका परीक्षण किया जाएगा। इनमें सर्जरी के लिए भी नि:शक्तजनों को चिन्हित किया जाएगा।
यह तय किया गया लक्ष्य -
विभाग - तय लक्ष्य
राजस्व विभाग - 40 हजार
नगरीय प्रशासन - 27150
महिला बाल विकास - 15 हजार
स्वास्थ्य विभाग - 5 हजार
कृषि विभाग - 3500
उद्यानिकी - 1100
श्रम विभाग - 4042
आदिम जाति कल्याण विभाग - 55 हजार
मत्स्योद्योग - 200
जिला उद्योग केंंद्र - 300
वन विभाग - 548
अंत्यवसायी निगम - 400
सहकारिता विभाग - 2000
पंचायत एवं ग्रामीण विकास - 25 हजार
खादी ग्रामोद्योग - 15
खाद्य विभाग -3 हजार
पशुपालन विभाग - 300
उच्च शिक्षा - 400
हथकरघा - 10
भोपाल।
राजधानी में 23 फरवरी को आयोजित होने वाले जिलास्तरीय अंत्योदय मेले में करीब 1 लाख 80 हजार हितग्राही लाभान्वित होंगे। जिले के विभिन्न विभाग इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि इन हितग्राहियों में से करीब 75 हजार हितग्राहियों को ही मेला स्थल पर बुलाकर लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही मेले में मेगा स्वास्थ्य, विकलांग और पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञों के परामर्श के साथ अधिकांश जांचों की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।
अंत्योदय मेला की तैयारियों की फाइनल समीक्षा रविवार को शाम 3:00 बजे से आयोजन स्थल भेल दशहरा मैदान पर ही कमिश्नर प्रवीण गर्ग और कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ राकेश श्रीवास्तव और नगर निगम कमिश्नर विशेष गढपाले सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसमें 19 विभागों की तैयारियों की समीक्षा करके लाभान्वित किए जाने वाले हितग्राहियों का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। इसके तहत सबसे ज्यादा टारगेट आदिम जाति कल्याण विभाग को दिए जाएंगे। यह विभाग 55 हजार हितग्राहियों की सूची बनाकर उन्हें लाभान्वित करेगा। इसमें अधिकांश स्कॉलरशिप पाने वाली छात्र -छात्राएं होंगी। पिछली बार की तरह इस बार भी इन छात्र -छात्राओं को मेला स्थल पर नहीं बुलाया जाएगा। इसके बाद दूसरा नंबर राजस्व विभाग का आता है, जिसको टारगेट 40 हजार हितग्राहियों का दिया गया है। इस सूची में जाति, मूल निवासी, आय आदि प्रमाणपत्रों के साथ खसरे-खतौनी की नक लें, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा प्रकरणों के आदेश और जमीन के पट्टों आदि का वितरण शामिल है।
स्वास्थ्य व विकलांग शिविर में होंगी जांचें
अंत्योदय मेला स्थल पर स्वास्य शिविर व विकलांग जांच शिविर भी लगाया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में सभी विशेषज्ञ डॉक्टर शिविर में पहुंचने वाले मरीजों की जांच भी करेंगे। पोर्टेबल पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, दांतों के परीक्षण के लिए डेंटल चेयर, नेत्र परीक्षण और हियरिंग टेस्ट आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ, सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत और नेत्र विशेषज्ञ, नाक -कान-गला रोग विशेषज्ञ, कैंसर विशेषज्ञ आदि मौजूद रहेंगे। विकलांग शिविर में पात्र नि:शक्तजनों के सर्टिफिकेट बनाने के साथ उनका परीक्षण किया जाएगा। इनमें सर्जरी के लिए भी नि:शक्तजनों को चिन्हित किया जाएगा।
यह तय किया गया लक्ष्य -
विभाग - तय लक्ष्य
राजस्व विभाग - 40 हजार
नगरीय प्रशासन - 27150
महिला बाल विकास - 15 हजार
स्वास्थ्य विभाग - 5 हजार
कृषि विभाग - 3500
उद्यानिकी - 1100
श्रम विभाग - 4042
आदिम जाति कल्याण विभाग - 55 हजार
मत्स्योद्योग - 200
जिला उद्योग केंंद्र - 300
वन विभाग - 548
अंत्यवसायी निगम - 400
सहकारिता विभाग - 2000
पंचायत एवं ग्रामीण विकास - 25 हजार
खादी ग्रामोद्योग - 15
खाद्य विभाग -3 हजार
पशुपालन विभाग - 300
उच्च शिक्षा - 400
हथकरघा - 10
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें