-दोपहर ३.३० पर प्रभारी मंत्री करेंगे एडवेंचर स्पोट्र्स का औपचारिक शुभारंभ
भोपाल।
कलियासोत डेम सोमवार से रोमांच की शुरुआत होगी। आसमान से छलांग लगा प्रतिभागी दर्शकों को लुभाएंगे। दरअसल, डेम पर भोज एडवेंचर फेस्ट-2013 का सोमवार को औपचारिक शुभारंभ होगा। जिले के प्रभारी मंत्री अपरान्ह साढ़े तीन बजे इसका औपचारिक शुरुआत करेंगे।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर सहित सातों विधानसभा क्षेत्र के विधायक व भोपाल महापौर कृष्णागौर उपस्थित रहेंगी। इस दौरान रोमांच से भर देने वाली स्काईडाईविंग शो की प्रस्तुति होगी। 10 हजार फीट ऊंचाई से ट्रेंड स्काईडाईवर पैराशूट ले हवाई जहांज से छलांग लगाएंगे। कार्यक्रम का प्रभारी अधिकारी हुजूर तहसीलदार चन्द्रशेखर श्रीवास्तव को बनाया गया है।
-बच्चों की होगी मौज
प्रभारी अधिकारी चन्द्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया, 15 से शुरू होने वाला यह एडवेंचर 14 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कई साहसिक खेल को देखने को मिलेंगे। इस बार आम व्यक्ति भी खेलों को लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए सामान्य शुल्क चुकाना होगा। शुल्क देने पर हॉट एयर बैलून, पैरा मोटरिंग सहित अन्य खेलों का आनंद लिया जा सकता है। कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 3 ईएमई सेंटर से एक हॉट एयर बैलून मिला है, जिससे बच्चों को आसमान की सैर कराई जाएगी। इसका कोई चार्ज बच्चों के परिजनों से नहीं लिया जाएगा।
किसका कितना है दाम
खेल - शुल्क
पैरा मोटरिंग - 1000 रुपए प्रति व्यक्ति, गु्रप पास 4 हजार (5 लोगों के लिए)
पैरा सेलिंग - 250 रुपए प्रति व्यक्ति
हॉट एयर बैलून टेदर्ड लाइट - 100 रुपए प्रति व्यक्ति
हॉट एयर बैलून फ्री लाईट - 5000 रुपए प्रति व्यक्ति, लाइट ग्रुप पास 12 हजार रुपए (3 सदस्यों के लिए)
बनाना राइडिंग - 57 रुपए प्रति व्यक्ति
स्पीड बोट - 150 रुपए प्रति व्यक्ति
जेट स्की - 250 रुपए प्रति व्यक्ति
रोइंग बोट - 150 रुपए प्रति व्यक्ति
पैडल बोट - 50 रुपए प्रति व्यक्ति
भोपाल।
कलियासोत डेम सोमवार से रोमांच की शुरुआत होगी। आसमान से छलांग लगा प्रतिभागी दर्शकों को लुभाएंगे। दरअसल, डेम पर भोज एडवेंचर फेस्ट-2013 का सोमवार को औपचारिक शुभारंभ होगा। जिले के प्रभारी मंत्री अपरान्ह साढ़े तीन बजे इसका औपचारिक शुरुआत करेंगे।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर सहित सातों विधानसभा क्षेत्र के विधायक व भोपाल महापौर कृष्णागौर उपस्थित रहेंगी। इस दौरान रोमांच से भर देने वाली स्काईडाईविंग शो की प्रस्तुति होगी। 10 हजार फीट ऊंचाई से ट्रेंड स्काईडाईवर पैराशूट ले हवाई जहांज से छलांग लगाएंगे। कार्यक्रम का प्रभारी अधिकारी हुजूर तहसीलदार चन्द्रशेखर श्रीवास्तव को बनाया गया है।
-बच्चों की होगी मौज
प्रभारी अधिकारी चन्द्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया, 15 से शुरू होने वाला यह एडवेंचर 14 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कई साहसिक खेल को देखने को मिलेंगे। इस बार आम व्यक्ति भी खेलों को लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए सामान्य शुल्क चुकाना होगा। शुल्क देने पर हॉट एयर बैलून, पैरा मोटरिंग सहित अन्य खेलों का आनंद लिया जा सकता है। कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 3 ईएमई सेंटर से एक हॉट एयर बैलून मिला है, जिससे बच्चों को आसमान की सैर कराई जाएगी। इसका कोई चार्ज बच्चों के परिजनों से नहीं लिया जाएगा।
किसका कितना है दाम
खेल
पैरा मोटरिंग - 1000 रुपए प्रति व्यक्ति, गु्रप पास 4 हजार (5 लोगों के लिए)
पैरा सेलिंग - 250 रुपए प्रति व्यक्ति
हॉट एयर बैलून टेदर्ड लाइट - 100 रुपए प्रति व्यक्ति
हॉट एयर बैलून फ्री लाईट - 5000 रुपए प्रति व्यक्ति, लाइट ग्रुप पास 12 हजार रुपए (3 सदस्यों के लिए)
बनाना राइडिंग - 57 रुपए प्रति व्यक्ति
स्पीड बोट - 150 रुपए प्रति व्यक्ति
जेट स्की - 250 रुपए प्रति व्यक्ति
रोइंग बोट - 150 रुपए प्रति व्यक्ति
पैडल बोट - 50 रुपए प्रति व्यक्ति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें