मंगलवार, 12 फ़रवरी 2013

एनओसी के बगैर न दें बिल्डिंग परमिशन

-कमिश्नर ने ली राजाभोज विमानतल पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक 
भोपाल।
कमिश्नर प्रवीण गर्ग ने राजाभोज विमानतल पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में निर्देश दिए कि एयरपोर्ट अथॉरिटी एरिया में बिल्डिंग निर्माण की अनुमति बिना एनओसी के न दें। बिना अनुमति निर्माण होने के जिम्मेदार अधिकारी खुद होंगे। 
इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए, नगर निगम विमानतल प्रबंधन द्वारा निर्धारित क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण को हटाएं। बूचडख़ाना भी हटाया जाए, इसके रहते पक्षी विमानतल की परिधि में आज जाते हैं। पूर्व में विमान से टाकराने की घटनाएं भी सामने आई, इसे गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रभावि कदम उठा यहां जमा कचरे को निष्पादन कराएं। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बूचडख़ानों को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। 
श्री गर्ग ने कहा, एयरपोर्ट के आसपास निर्माण तेज गति से कालोनियां विकसित हो रही हैं। विकास हो, लेकिन अविकसित विकास न हो, जिससे भविष्य में परेशानियां खड़ी हों। 
श्री गर्ग बोले, मापदण्डों के विपरीत परमीशन और निर्धारित मापदण्ड से अधिक ऊंचाई वाले भवन कभी भी खतरा पैदा कर सकते हैं। जरूरी है निर्माण के लिए अनुमति काफी सोच समझकर और नियम कायदों को ध्यान में रखकर दें। 
बैठक में उपायुक्त श्रीमती उर्मिला शुक्ला, एडीएम उमाशंकर भार्गव, मुख्य विमानतल सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार व राजा भोज विमानतल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

-आतिशबाजी की अनुमति नहीं 
बैठक में एसडीएम उमाशंकर भार्गव ने बताया, विमानतल के आसपास आतिशबाजी पर पूर्णत: रोक है। कुछ समय पहले यहां धारा 144 के तहत आदेश जारी किए गए थे। इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों ने कहा, अब लोग इस आतिशबाजी के संबंध में संपर्क करने लगे हैं। बैठक में वन विभाग, पुलिस और स्टेट हैंगर के अधिकारियों से चर्चा की जरूरत महसूस की गई। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि अगली बैठक में इन विभागों से संबंधित अधिकारियों को भी बुलाएं। 

-ये भी दिए निर्देश 
-नवीन निर्माण के लिहाज से भौरी, गांधी नगर सहित आसपास लगे क्षेत्रों पर नजर रखी जाए। 
-अनाधिकृत कब्जे तत्काल हटाएं। 
-गांधीनगर, गोंदरमऊ, एयरपोर्ट रोड से लगी जमीनों का रिकार्ड जांचे। 
-खुले में मांस-मछली की दुकानें न लगने दें। इसके लिए अलग से जगह चिन्हित करें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें