पांचवीं एमपीएम्सपोर्टेक एवं रीजनल एमएसएसई मीट भोपाल में होगी। इस संबंध में सोमवार को कमिश्नर प्रवीण गर्ग की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। यह मीट १ से ३ मार्च तक होशंगाबाद रोड स्थित होटल आमेर ग्रीन्स में होगा।
बैठक में उद्योग आयुक्त एवं लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक टी. धर्माराव ने बताया, मीट वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से आयोजित की जा रही है। यह पांचवीं रिवर्स बायर सेलर मीट पहली बार भोपाल में हो रही है। यहां एमएसएमई सम्मेलन का भी उद्घाटन किया जाएगा। सम्मेलन भोपाल संभाग की लघु एवं मध्यम उद्योग की इकाईयों के निवेश को प्रोत्साहन देने की आयोजित किया जा रहा है। इसमें औद्योगिक केन्द्र विकास निगम भोपाल द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर भी होंगे।
इसमें पॉवर एवं एनर्जी, इंजीनियरिंग एवं मशीन टूल्स, एग्रो एण्ड प्रोसेस्ड फूड तथा हर्बल उत्पाद, प्रदेश में निर्मित वस्त्र व पेकेजिंग, प्लास्टिक उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात के अवसर मिलेंगे। मीट में अफ्रीका, सार्क देशों से विदेशी आयातको आ रहे हैं। कार्यक्रम में लगभग 80 विदेशी खरीददारों के भाग लेने की संभावना है। वहीं 15 देशों से राजदूत एवं डिप्लोमेट्स को भी आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पहले चौथे एमपीएक्सपोर्टेक में लगभग 629 करोड़ रुपए निर्यात अनुबंध हुए थे।
बैठक में कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव सहित पुलिस, नगर निगम, पर्यटन, एमपी एग्रो, वनोपज संघ, विद्युत मण्डल, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, एकेवीन, भोपाल विकास प्राधिकरण एवं संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उद्योग आयुक्त एवं लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक टी. धर्माराव ने बताया, मीट वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से आयोजित की जा रही है। यह पांचवीं रिवर्स बायर सेलर मीट पहली बार भोपाल में हो रही है। यहां एमएसएमई सम्मेलन का भी उद्घाटन किया जाएगा। सम्मेलन भोपाल संभाग की लघु एवं मध्यम उद्योग की इकाईयों के निवेश को प्रोत्साहन देने की आयोजित किया जा रहा है। इसमें औद्योगिक केन्द्र विकास निगम भोपाल द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर भी होंगे।
इसमें पॉवर एवं एनर्जी, इंजीनियरिंग एवं मशीन टूल्स, एग्रो एण्ड प्रोसेस्ड फूड तथा हर्बल उत्पाद, प्रदेश में निर्मित वस्त्र व पेकेजिंग, प्लास्टिक उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात के अवसर मिलेंगे। मीट में अफ्रीका, सार्क देशों से विदेशी आयातको आ रहे हैं। कार्यक्रम में लगभग 80 विदेशी खरीददारों के भाग लेने की संभावना है। वहीं 15 देशों से राजदूत एवं डिप्लोमेट्स को भी आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पहले चौथे एमपीएक्सपोर्टेक में लगभग 629 करोड़ रुपए निर्यात अनुबंध हुए थे।
बैठक में कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव सहित पुलिस, नगर निगम, पर्यटन, एमपी एग्रो, वनोपज संघ, विद्युत मण्डल, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, एकेवीन, भोपाल विकास प्राधिकरण एवं संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें