गुरुवार, 7 फ़रवरी 2013

१५ से होगी आसमान की सेर,15 फरवरी से होंगे एडवेंचर स्पोट्र्स

-इस बार एक माह तक चलेगा आयोजन 
भोपाल।
कलियासोत डेम के पास आयोजित होने वाला एडवेंचर स्पोट्र्स १५ फरवरी से होने जा रहे हैं। इस बार यह आयोजन एक माह तक चलेगा। वहीं अब हॉट एयर बैलून का आनन्द सामान्य परिवार भी ले सकेंगे। 
बीते साल साल यह केवल अधिकारी वर्ग के लिए था। इसके लिए निर्धारित शुल्क अदायगी करनी होगी। पिछले दो सालों से यह आयोजन केवल सप्ताह भर का ही हुआ करता था। हॉट एयर बैलून की फ्री लाईट संभवत: एक दिन में दो से तीन होंगी। भोपाल टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल (बीटीपीसी) ने एडवेंचर स्पोट्र्स के पूरे एक महीनें का कार्यक्रम तय कर लिया है। इस संबंध में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में भी एक बैठक आयोजित हो चुकी है। बैठक में तय किया गया कि राजधानी में कलियासोत डैम के
किनारे यह आयोजन 15 फरवरी से 17 मार्च तक किया जाएगा। इसका जिम्मा भी टेंडर के माध्यम से एक निजी कंपनी को दे दिया गया है। एडवेंचर स्पोट्र्स में जिला प्रशासन की भागीदारी केवल लॉ एण्ड आर्डर को ही देखने की होगी, जबकि अन्य जिम्मेदारियां टेंडर लेने वाली कंपनी की होगी। क्योंकि इस
वर्ष एडवेंचर स्पोट्र्स के आयोजन में छात्रों की के िपंग भी नहीं की जा रही है। कैंपेनिंग होने के चलते जिला प्रशासन को पूरी जि मेदारी के साथ खेलों का आयोजन कराना पड़ता था।

-देना होगा शुल्क 
इस बार एडवेंचर स्पोट्र्स की गतिविधियों का मजा लेने के लिए आम लोगों को निर्धारित शुल्क चुकाना होगा। यह शुल्क सभी पर लागू होगा, चाहे अधिकारी हो या फिर आम जनता। हालंाकि किस खेल के लिए शुल्क कितना होगा इसका निर्धारण अभी तक नहीं हुआ है। अधिकारियेां की माने तो 9 फरवरी तक यह शुल्क तय कर लिए जाएंगे।

-ये होंगे आकर्षण का केन्द्र 
इस बार एडवेंचर स्पोट्र्स में हॉट एयर बैलून, पैरा मोटरिंग, पैरा सेलिंग, वाटर सर्पिंग, बनाना राईड और राईडिंग खास होंगे। वहीं आकर्षण का केन्द्र हॉट एयर बैलून की फ्री लाईट होगी। 

-किया निरीक्षण 
बुधवार को कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने एडवेंचर स्पोट्र्स के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ राकेश श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी भी थे। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने वाली निजी संस्था के  प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

-वर्जन 
15 फरवरी से 15 मार्च तक कलियासोत डेम के किनारे खाली ग्राउंड पर यह आयोजन होगा। एक माह तक होने वाले इस आयोजन में छात्रों की कैंपेनिंग नहीं होगी। 
चंद्रशेखर श्रीवास्तव, तहसीलदार एवं संयुक्त सचिव, भोपाल टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें