शनिवार, 9 फ़रवरी 2013

घबराएं नहीं आपदा प्रभावित किसान

-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा
भोपाल।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि आपदा प्रभावित किसान फसल नष्ट होने से घवराए नहीं, उन्हें हर हाल में मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए प्रदेश के मुयमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद फसल नुकसान का जायजा ले रहे हैं। जिसके बाद पीडि़त किसानों को सरकार द्वारा राहत पहुचाने की तैयारी शुरू कर दी है।
    श्री तोमर ने कहा कि ओलावृष्टि से जिन क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहां प्रशासन की ओर से सर्वे का काम शुरू कर दिया है, इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे किसानों की इस आपदा में उनके साथ रहे और क्षति के आंकलन से कोई भी कृषक छूटने न पाएं इसका ध्यान रखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें