बरखेड़ा पठानी में अस्पताल के निकट रिक्त पड़ी श्मशान की भूमि पर पसरे अतिक्रमण को बुधवार को हटवा दिया गया। यह कार्रवाई एसडीएम एमपी नगर रितु चौहान के नेतृत्व की गई। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 1 करोड़ रुपए आंकी गई है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार के विवाद की स्थिति समाने नहीं है।
तहसीलदार अतुल सिंह ने बताया कि खसरा क्रमांक -273 में स्थित श्मशान की कुल 0.579 हेक्टेयर यानि करीब एक एकड़ जमीन में से 0.090 हेक्टेयर पर पत्तागोबी की फसल बो रखी थी। श्मशान की जमीन पर फसल राजकुमार, संतोष व गोवर्धन नामक व्यक्तियों ने बोई थी। तीनों ने अपने खेतों की सीमा बढ़ाकर श्मशान की जमीन पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया था। जांच में सामने आने पर बुधवार को नगर निगम के अतिक्रमण अमले की सहायता से पत्तागोबी की फसल को जेसीबी मशीन से उखड़वाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। श्री सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान खसरा नंबर 445 की शासकीय जमीन में से करीब 600 वर्गफीट पर एक मकान बना पाया गया। इस मकानको भी धराशाई किया गया। यह मकान प्रकाश कटोले पिता बलराम कटोले ने जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया था।
तहसीलदार अतुल सिंह ने बताया कि खसरा क्रमांक -273 में स्थित श्मशान की कुल 0.579 हेक्टेयर यानि करीब एक एकड़ जमीन में से 0.090 हेक्टेयर पर पत्तागोबी की फसल बो रखी थी। श्मशान की जमीन पर फसल राजकुमार, संतोष व गोवर्धन नामक व्यक्तियों ने बोई थी। तीनों ने अपने खेतों की सीमा बढ़ाकर श्मशान की जमीन पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया था। जांच में सामने आने पर बुधवार को नगर निगम के अतिक्रमण अमले की सहायता से पत्तागोबी की फसल को जेसीबी मशीन से उखड़वाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। श्री सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान खसरा नंबर 445 की शासकीय जमीन में से करीब 600 वर्गफीट पर एक मकान बना पाया गया। इस मकानको भी धराशाई किया गया। यह मकान प्रकाश कटोले पिता बलराम कटोले ने जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें