गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

नरेंद्र मोदी का थ्रीडी प्रचार,गांधीनगर,सोमवार, 19 नवंबर 2012( 15:34 ढ्ढस्ञ्ज )

अब तक आपने थ्रीडी तकनीक का प्रयोग फिल्मों में देखा होगा, लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में पहली बार चुनाव प्रचार में थ्रीडी तकनीक का रविवार को प्रयोग किया।
भारत में चुनाव प्रकार की इस तकनीक का पहली बार प्रयोग किया गया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्विंटन ने अपने चुनाव प्रचार में थ्रीडी का उपयोग ?किया था।
थ्रीडी तकनीक से मोदी ने गांधीनगर में रहते हुए गुजरात के चार शहरों में लोगों को संबोधित किया। मोदी को भाषण को लोगों ने अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत और राजकोट में देखा और सुना। बड़े मैदानों में लगी स्क्रीनों पर मोदी के थ्रीडी अवतार और भाषण का सीधा प्रसारण हुआ।

नरेंद्र मोदी का थ्रीडी प्रचार का मामला चुनाव आयोग तक जा पहुंता है. कांग्रेस का कहना है कि केवल चार सभाओं के लिये मोदी ने 20 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. नरेंद्र मोदी के इस हाईटेक प्रचार को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को इस थ्रीडी प्रचार के लिये किये गये खर्च का हिसाब देना चाहिये. होलोग्राफिक प्रोजेक्शन द्वारा किये गये इस प्रचार पर अगर चुनाव आयोग निर्णय नहीं लेता है तो कांग्रेस इसके लिये अदालत भी जाएगी.

गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को थ्रीडी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन द्वारा एक साथ राज्य के चार शहरों अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा और सूरत में चुनावी सभा को संबोधित किया था. इस चुनावी सभा में भारी खर्चे का अनुमान है. कांग्रेस ने इसी को मुद्दा बनाया है. इधर गुजरात परिवर्तन पार्टी के नेता गोवर्धन झड़फिया ने आरोप लगाया कि एक जगह पर 3ष्ठ प्रोजेक्शन की लागत करीब 10 लाख डॉलर है. मोदी ने रविवार के अपने इस चुनाव प्रचार पर 65 करोड़ रुपये फूंके हैं.

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण मोधवाडिय़ा का कहना है कि नरेंद्र मोदी के हर प्रोजेक्शन पर पांच करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और उन्होंने सभी 182 विधानसभा क्षेत्र में इसका उपयोग करने की योजना बनाई है. इस तरह की फिजूलखर्ची से बचा जा सकता था. हम ऐसी फिजूलखर्ची के स्रोत का पता लगाने के लिए चुनाव आयोग से आग्रह करेंगे. 

मोधवाडिय़ा ने कहा कि इस अभियान के लिए खर्च राशि का इस्तेमाल छात्रों की शिक्षा, किसानों की मदद या बीमारी से पीडि़त लोगों की सेवा के लिए किया जा सकता था. लेकिन नरेंद्र मोदी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं. मोधवाडिय़ा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने 500 करोड़ का दान लिया था लेकिन दान की रकम का चुनाव में दुरुपयोग हो रहा है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें