मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के आव्हान पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारियों की हड़ताल को आगामी एक माह के लिए स्थ्गित कर दिया गया है । संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव एवं सचिव स्वास्थ्य प्रवीर कृष्ण द्वारा रविवार को महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को चर्चा के लिए आमंत्रित किया था। बैठक में चर्चा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही कर्मियों को नियमित करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी,नियमित नहीं होने तक उन्हें छटवें वेतनमान का लाभ,अर्जित अवकाश,मंहगाई भत्ता और आकस्मिक अवकाश लाभ एवं आशा कार्यकर्ताओं को निश्चित मानदेय देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा बैतूल और ग्वालियर में हटाए गए डीपीएम का चार्ज वापस दिया जाएगा एवं कर्मचारी संघ के राहुल जैन के खिलाफ होने वाली कार्रवाई रोक दी जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर सहित कई लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें