-100 प्रतिशत फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू
- निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिए निर्देश
भोपाल।
जिले में मतदाताओं की संख्या भले ही 16 लाख पार हो गई हो, लेकिन ३९५७ ऐसे मत आवेदन पत्र हैं, जिनके फोटो ही नहीं है। ऐसे में ये वोटर आई (परिचय पत्र) अधर में लटकते दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें उन्होंने छूटे हुए आवेदन पत्र पर फोटो चस्पा कराने मतदाताओं को खोजने को कहा है। अब आवेदन पत्र पर दर्शाए पते के जरिए आवेदक से संपर्क साधा जाएगा। वर्तमान में जिले में 16 लाख 25 हजार 224 हैं।
-१२ हजार के कटे नाम
बीते साल अक्टूबर से दिसंबर माह तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। इसमें एक लाख नए सामने आए थे। सूची का संशोधन किया गया, जिसमें करीब 12 हजार मतदाताओं के नाम कटे। बाद में जो मतदाता सूची तैयार की गई उसमें सामने आया कि भोपाल जिले में कुल 16 लाख 25 हजार 224 मतदाता हैं। इस अभियान के तहत जिन आवेदकों ने फार्म में जानकारी दी, लेकिन फोटो नहीं चस्पा किए। इन्हीं में ये ३ हजार से अधिक मतदाता शामिल हैं। वहीं इस अभियान से पहले भी कुछ ऐसे मतदाता सामने आए थे, जिनकी फोटो मतदाता सूची में चस्पा नहीं थी।
-यहां हैं सबसे ज्यादा
सातों विधानसभा में हुजूर व भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां ऐसे मतदाताओं की सं या ज्यादा है, जिनके फोटो उपलब्ध नहीं हैं। भोपाल दक्षिण पश्चिम में यह सुं या 1023 है तो हुजूर में 1046 है । इनके बाद गोविंदपुरा सीट के 787, बैरसिया
सीट के 559, नरेला सीट के 514 व भोपाल मध्य के 28 मतदाता आते हैं, जिनके तस्वीरें नहीं हैं। हालांकि भोपाल उत्तर ही एकमात्र सीट हैं जहां की मतदाता सूची शत प्रतिशत फोटो युक्त है। इस तरह कुल 3957 मतदाताओं के फोटो की तलाश होनी हैं, इसमें पुरुष मतदाता 2070 हैं तो महिला मतदाताओं की सं या 1887 हैं।
किस विधान सभा कितने बिना फोटो वोटर
विधानसभा क्षेत्र - पुरुष - महिला - कुल मतदाता
बैरसिया-149 - 252 - 307 - 559
भोपाल उत्तर-150 - 16 - (-)16 - 0
नरेला-151 - 316 - 198 - 514
भोपाल दक्षिण पश्चिम-152 - 535 - 488 - 1023
भोपाल मध्य -153 - 22 - 6 - 28
गोविंदपुरा -154 - 404 - 383 - 787
हुजूर -155 - 525 - 521 - 1046
------------------------------ ----------------------------------------------------------
कुल मतदाता - 2070 - 1887 - 3957
------------------------------ ----------------------------------------------------------
- निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिए निर्देश
भोपाल।
जिले में मतदाताओं की संख्या भले ही 16 लाख पार हो गई हो, लेकिन ३९५७ ऐसे मत आवेदन पत्र हैं, जिनके फोटो ही नहीं है। ऐसे में ये वोटर आई (परिचय पत्र) अधर में लटकते दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें उन्होंने छूटे हुए आवेदन पत्र पर फोटो चस्पा कराने मतदाताओं को खोजने को कहा है। अब आवेदन पत्र पर दर्शाए पते के जरिए आवेदक से संपर्क साधा जाएगा। वर्तमान में जिले में 16 लाख 25 हजार 224 हैं।
-१२ हजार के कटे नाम
बीते साल अक्टूबर से दिसंबर माह तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। इसमें एक लाख नए सामने आए थे। सूची का संशोधन किया गया, जिसमें करीब 12 हजार मतदाताओं के नाम कटे। बाद में जो मतदाता सूची तैयार की गई उसमें सामने आया कि भोपाल जिले में कुल 16 लाख 25 हजार 224 मतदाता हैं। इस अभियान के तहत जिन आवेदकों ने फार्म में जानकारी दी, लेकिन फोटो नहीं चस्पा किए। इन्हीं में ये ३ हजार से अधिक मतदाता शामिल हैं। वहीं इस अभियान से पहले भी कुछ ऐसे मतदाता सामने आए थे, जिनकी फोटो मतदाता सूची में चस्पा नहीं थी।
-यहां हैं सबसे ज्यादा
सातों विधानसभा में हुजूर व भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां ऐसे मतदाताओं की सं या ज्यादा है, जिनके फोटो उपलब्ध नहीं हैं। भोपाल दक्षिण पश्चिम में यह सुं या 1023 है तो हुजूर में 1046 है । इनके बाद गोविंदपुरा सीट के 787, बैरसिया
सीट के 559, नरेला सीट के 514 व भोपाल मध्य के 28 मतदाता आते हैं, जिनके तस्वीरें नहीं हैं। हालांकि भोपाल उत्तर ही एकमात्र सीट हैं जहां की मतदाता सूची शत प्रतिशत फोटो युक्त है। इस तरह कुल 3957 मतदाताओं के फोटो की तलाश होनी हैं, इसमें पुरुष मतदाता 2070 हैं तो महिला मतदाताओं की सं या 1887 हैं।
किस विधान सभा कितने बिना फोटो वोटर
विधानसभा क्षेत्र - पुरुष - महिला - कुल मतदाता
बैरसिया-149 - 252 - 307 - 559
भोपाल उत्तर-150 - 16 - (-)16 - 0
नरेला-151 - 316 - 198 - 514
भोपाल दक्षिण पश्चिम-152 - 535 - 488 - 1023
भोपाल मध्य -153 - 22 - 6 - 28
गोविंदपुरा -154 - 404 - 383 - 787
हुजूर -155 - 525 - 521 - 1046
------------------------------
कुल मतदाता - 2070 - 1887 - 3957
------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें