शनिवार, 9 फ़रवरी 2013

भ्रष्ट वन अधिकारी पर सरकार मेहरबान,भोपाल

लोकायुक्त छापे में बुधवार को करोड़ों रुपए की काली कमाई उजागर होने के ठीक एक दिन बाद राज्य शासन ने वन अधिकारी बीके सिंह का तबादला कर दिया है। उन्हें कार्यपालिक निदेशक मप्र राज्य लघु वनोपन सहकारी संघ भोपाल पदस्थ किया है। उनके स्थान पर वन मुयालय भोपाल में पदस्थ मुय वन संरक्षक जेके मोहंती को उज्जैन वन वृत्त का सीसीएफ बनाया गया है।
ज्ञात हो लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने सीसीएफ के भोपाल स्थित निजी आवास एवं उज्जैन में सरकार आवास पर छापामार कार्रवाई कर अनुपातहीन संपत्ति का खुलाया किया था। लोकायुक्त पुलिस ने वन अफ सर की काली कमाई की सूची वन विभाग को भेज दी थी। इसके बाद वन विभाग ने भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मप्र राज्य लघु वनोपज सहाकारी संघ का कार्यपालिक निदेशक बनाकर मलाईदार पद सौंपा है। इसको लेकर विभाग में वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं का दौर गर्माया हुआ है। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें