शनिवार, 9 फ़रवरी 2013

बीके ने यूपी भेजी थी डेढ़ करोड़ की सागौन-सेन्ट्रल बैंक के खाते से निकली ४ लाख की नगदी, २२ लाख की एफडी,भोपाल

मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) बसंत कुमार सिंह ने पद का दुरुपयोग कर डेढ़ करोड़ मूल्य की सागौनी लकड़ी उत्तर प्रदेश पहुंचाई थी। लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को यह खुलासा दास्तावेजों की जांच में किया। वहीं बैंक लॉकर से जेवरात मिले हैं। 
लोकायुक्त टीम गुरुवार सुबह न्यू मार्केट, जीटीबी कॉम्पलेक्स स्थित सेन्ट्रल बैंक पहुंची। यहां बीके सिंह के नाम से एक लॉकर को जब खोला गया तो उसमें से ४ लाख की नगदी और २६ लाख की एफडी मिली। लॉकर से बनारस एचडीएफसी बैंक में तीन लाख रुपए की ज्वाइंट एफडी होने के कागजात भी मिले हैं। लॉकर में एक सोने का हार, ४ सोने की गिन्नी, १० ग्राम सोने के सिक्के लोकायुक्त टीम ने जब्ती में लिए हैं। इन आभूषणों की कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं 22 लाख की एफडी बसंत कुमार के नाम से मिली है। जांच एजेंसी से जुड़े वरिष्ठ अफसरों के अनुसार सीसीएफ बीके सिंह ने होशंगाबाद, बालाघाट में रहते हुए अपने चहेतों और परिजनों को फायदा पहुंचाया। सागौन की लकड़ी अपने और परिजनों को पहुंचा, सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया है। जांच एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने एक पत्र विभाग को भी लिखा है, जिसमें बीपी सिंह से संबंधित दस्तावेजों को मांगा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें