शनिवार, 16 फ़रवरी 2013

बौखला गए हैं राज्यपाल : झाला

-अभाविप द्वारा प्रदेश में कुलपतियों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार की आवज मुखर करने का नतीजा 
भोपाल। 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री केपी झाला ने आरोप लगाया है, राज्यपाल परिषद द्वारा लगातार कुलपतियों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने के कारण बौखला गए हैं। इसी के चलते उन्होंने एबीवीपी पर अंकुश लगाने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। 
उन्होंने कहा, परिषद शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार विशेषकर मप्र के विभिन्न विवि की दुरवस्था, आर्थिक अनियमितताएं, कुलपतियों पर आर्थिक अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। वे बोले विवि में बढ़ती राजनैतिक दादागिरी और कुलपति चयन में भ्रष्टाचार जैसे विषयों को लेकर राज्यपाल से मिला था। कुलाधिपति के नाते विवि की दुर्दशा ठीक किए जाने की मांग की। एबीवीपी ने उस वक्त कहा था कि सभी विषयों को कुलाधिपति कार्यालय का संरक्षण प्राप्त है। भोज विश्वविद्यालय के कुलपति पर चार करोड़ रुपए की आर्थिक अनियमितताओं के चलते एफआईआर दर्ज हुई। इस पर कुलाधिपति ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें