पुराने शहर में भारी वाहनों का प्रवेश अब रात १० से सुबह ८ बजे तक हो सकेगा। यह छूट छोला क्षेत्र से दी गई है। यहीं से जुम्मेराती, चौक, हनुमानगंज में अनाज से लदे ट्रक एंट्री करते हैं।
कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने व्यापारी महासंघ की मांग पर यह निर्देश जारी किए हैं। रविवार से इसे लगू भी कर दिया गया। नो एंट्री के समय को कम करने को लेकर व्यापारी महासंघ ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा था। प्रवेश समय बढ़ाने को लेकर मप्र दाल चावल संघ के अध्यक्ष मोतीराम बाधवानी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक दल कलेक्टर से मिलने पहुंचा था। यह छूट छोला क्षेत्र में आने वाले सीमेंट व अनाज के ट्रकों व भारी वाहनों को मिलेगी। इसके अतिरिक्त अन्य के लिए सीमा समय यथावत रहेगी। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश समय रात 10 बजे से सुबह ७ बजे तक है। जो अब सुबह 8 बजे तक रहेगा।
श्री बाधवानी ने बताया कि कलेक्टर ने ज्ञापन में बताया था कि दैनिक जीवन की आवश्यक सामग्री दाल, चावल, शक्कर, तेल, किराना के ट्रक को थोक बाजार जनकपुरी-जुमेराती हनुमानगंज में प्रवेश करने दिया जाए। रात में लोडिंग-अनलोडिंग कराने में काफी समस्याएं होती हैं, वहीं समय भी लगता है। ऐसे में एंट्री बंद हो जाती है तो दूसरे दिन का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में भाड़ा खर्च अतिरिक्त हो जाता है, वहीं वाहनों को नो एंट्री सीमा में खड़े रहना पड़ता है। इस पर ध्यान देते हुए कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने आवश्यक सामग्री के ट्रकों को छूट देने की अनुमति प्रदान किए जाने का विश्वास दिलाया। अब खाली ट्रकों को अग्रवाल पूड़ी भण्डार जुमेराती से होते हुए छोला रोड मार्ग से शहर के बाहर निकल जाने की व्यवस्था पर विचार किया जाएगा। कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में प्रतिनिधि मण्डल के कुंदनदास खूरानी, शीलचंद लचकिया, अनुपम अग्रवाल, सुनील सिंघई, जगदीश गुप्ता व अनुपम अग्रवाल शामिल थे।
कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने व्यापारी महासंघ की मांग पर यह निर्देश जारी किए हैं। रविवार से इसे लगू भी कर दिया गया। नो एंट्री के समय को कम करने को लेकर व्यापारी महासंघ ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा था। प्रवेश समय बढ़ाने को लेकर मप्र दाल चावल संघ के अध्यक्ष मोतीराम बाधवानी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक दल कलेक्टर से मिलने पहुंचा था। यह छूट छोला क्षेत्र में आने वाले सीमेंट व अनाज के ट्रकों व भारी वाहनों को मिलेगी। इसके अतिरिक्त अन्य के लिए सीमा समय यथावत रहेगी। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश समय रात 10 बजे से सुबह ७ बजे तक है। जो अब सुबह 8 बजे तक रहेगा।
श्री बाधवानी ने बताया कि कलेक्टर ने ज्ञापन में बताया था कि दैनिक जीवन की आवश्यक सामग्री दाल, चावल, शक्कर, तेल, किराना के ट्रक को थोक बाजार जनकपुरी-जुमेराती हनुमानगंज में प्रवेश करने दिया जाए। रात में लोडिंग-अनलोडिंग कराने में काफी समस्याएं होती हैं, वहीं समय भी लगता है। ऐसे में एंट्री बंद हो जाती है तो दूसरे दिन का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में भाड़ा खर्च अतिरिक्त हो जाता है, वहीं वाहनों को नो एंट्री सीमा में खड़े रहना पड़ता है। इस पर ध्यान देते हुए कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने आवश्यक सामग्री के ट्रकों को छूट देने की अनुमति प्रदान किए जाने का विश्वास दिलाया। अब खाली ट्रकों को अग्रवाल पूड़ी भण्डार जुमेराती से होते हुए छोला रोड मार्ग से शहर के बाहर निकल जाने की व्यवस्था पर विचार किया जाएगा। कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में प्रतिनिधि मण्डल के कुंदनदास खूरानी, शीलचंद लचकिया, अनुपम अग्रवाल, सुनील सिंघई, जगदीश गुप्ता व अनुपम अग्रवाल शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें