राज्य शासन द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर प्रवेश कर के रूप में सबसे अधिक 6.47 प्रतिशत टैक्स एलपीजी घरेलू गैस पर लिया जाता है। जबकि डीजल, पेट्रोल पर प्रवेश कर 1 प्रतिशत लिया जाता है। यह जानकारी वित्तमंत्री राघवजी ने विधायक ब्रजेन्द्र सिंह राठौर के लिखित सवाल के जवाब में दी।
वित्त मंत्री ने जानकारी में बताया कि पेट्रोल पर वेट 27 प्रतिशत एवं प्रवेश कर 1 प्रतिशत है। डीजल (एलडीओ) पर वेट 13 एवं प्रवेश कर 1 प्रतिशत है। इसी तरह डीजल (एचएसडी) पर वेट 23 एवं वेट 1 प्रतिशत लगता है। जबकि गैस (कमिर्शियल) पर वेट 13 प्रतिशत एवं 2 प्रतिशत एवं घरेलू गैस पर वेट 5 एवं वेट 6.47 प्रतिशत लिया जाता है। रसोई गैस पर हमारे यहां सबसे अधिक प्रवेश कर लिया जाता है। हालांकि हाल ही पेश बजट में रसोई गैस पर लगने वाले प्रवेश कर को घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया है।
वित्त मंत्री ने जानकारी में बताया कि पेट्रोल पर वेट 27 प्रतिशत एवं प्रवेश कर 1 प्रतिशत है। डीजल (एलडीओ) पर वेट 13 एवं प्रवेश कर 1 प्रतिशत है। इसी तरह डीजल (एचएसडी) पर वेट 23 एवं वेट 1 प्रतिशत लगता है। जबकि गैस (कमिर्शियल) पर वेट 13 प्रतिशत एवं 2 प्रतिशत एवं घरेलू गैस पर वेट 5 एवं वेट 6.47 प्रतिशत लिया जाता है। रसोई गैस पर हमारे यहां सबसे अधिक प्रवेश कर लिया जाता है। हालांकि हाल ही पेश बजट में रसोई गैस पर लगने वाले प्रवेश कर को घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें