अपर जिला मजिस्ट्रेट उत्तर भोपाल उमाशंकर भार्गव ने तीन आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई।
लगातार समाज विरोधी गतिविधियां में लिप्त पाए जाने पर कपिल पुत्र राम सिंह, अरमान आत्मज कल्लू खां थाना टीलाजमालपुरा और बाबू सिंह आत्मज बलवन्त सिंह यादव थाना कोहेफिजा को छह-छह माह के लिए भोपाल सहित सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ और होशंगाबाद जिले की राजस्व सीमाओं के बाहर जाने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में बताया गया है कि इन अपराधियों पर गंभीर अपराध के मामले चल रहे हैं। लगातार दण्डात्म कार्रवाई और समझाइश के बाद भी किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ।
लगातार समाज विरोधी गतिविधियां में लिप्त पाए जाने पर कपिल पुत्र राम सिंह, अरमान आत्मज कल्लू खां थाना टीलाजमालपुरा और बाबू सिंह आत्मज बलवन्त सिंह यादव थाना कोहेफिजा को छह-छह माह के लिए भोपाल सहित सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ और होशंगाबाद जिले की राजस्व सीमाओं के बाहर जाने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में बताया गया है कि इन अपराधियों पर गंभीर अपराध के मामले चल रहे हैं। लगातार दण्डात्म कार्रवाई और समझाइश के बाद भी किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें