इंद्रपुरी स्थित फोनिक्स डिस्ट्रीब्यूटर प्रायवेट लिमिटेड ने डीसीएमएस साफ्टवेयर कम्प्यूटर में डिलेवरी तो दर्शा दी, लेकिन उपभोक्ताओं को सिलेण्डर नहीं पहुंचाए। वहीं 5085 सिलेण्डर की कालाबाजारी करना सामने आया था। कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने एजेंसी के ५४५ सिलेण्डरों को राजसात करने के आदेश जारी किए हैं।
राजसात किए जा रहे सिलेण्डर्स की कीमत 6 लाख 88 हजार 482 रुपए है। वहीं एजेंसी मालिक को चेतावनी दी है कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति किए जाने पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। गैस एजेंसी पर अनियमितता सामने आने के बाद उसके संचालक अजय सिंह के खिलाफ 6 जनवरी 2012 को एफआईआर भी कराई जा चुकी है।
मामले पर एक नजर
खाद्य विभाग ने गैस एजेंसी फोनिक्स डिस्ट्रीब्यूटर प्रायवेट लिमिटेड पर 6 जनवरी 2012 को छापामार कार्रवाई की थी। यहां टीम को पता चला कि उपभोक्ताओं को बुकिंग के बाद डीसीएमएस साफ्टवेयर कम्प्यूटर में डिलेवरी दर्शाई गई। इसकी हकीकत में डिलेवरी नहीं दी गई थी। वहीं सामने आया कि दिसंबर-2011 से जांच दिनांक तक एजेंसी द्वारा की गई 5085 रिफिल की कालाबाजारी की है। जांच में 395 केश मेमो ऐसे मिले, जिनमें उपभोक्ताओं को रिफिल प्रदाय कर दी गई, लेकिन वह नियमानुसार सही नहीं थे। जांच दल मौके से 545 भरे सिलेण्डर जब्त किए थे।
राजसात किए जा रहे सिलेण्डर्स की कीमत 6 लाख 88 हजार 482 रुपए है। वहीं एजेंसी मालिक को चेतावनी दी है कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति किए जाने पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। गैस एजेंसी पर अनियमितता सामने आने के बाद उसके संचालक अजय सिंह के खिलाफ 6 जनवरी 2012 को एफआईआर भी कराई जा चुकी है।
मामले पर एक नजर
खाद्य विभाग ने गैस एजेंसी फोनिक्स डिस्ट्रीब्यूटर प्रायवेट लिमिटेड पर 6 जनवरी 2012 को छापामार कार्रवाई की थी। यहां टीम को पता चला कि उपभोक्ताओं को बुकिंग के बाद डीसीएमएस साफ्टवेयर कम्प्यूटर में डिलेवरी दर्शाई गई। इसकी हकीकत में डिलेवरी नहीं दी गई थी। वहीं सामने आया कि दिसंबर-2011 से जांच दिनांक तक एजेंसी द्वारा की गई 5085 रिफिल की कालाबाजारी की है। जांच में 395 केश मेमो ऐसे मिले, जिनमें उपभोक्ताओं को रिफिल प्रदाय कर दी गई, लेकिन वह नियमानुसार सही नहीं थे। जांच दल मौके से 545 भरे सिलेण्डर जब्त किए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें