रविवार, 10 फ़रवरी 2013

एक करोड़ से ज्यादा की ब्राउन शुगर पकड़ाई,भोपाल/विदिशा।

भोपाल से लखनऊ की ओर जा रही प्रतापगढ़ एक्सप्रेस में शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात एक युवक के पास से एक करोड़ रुपए से अधिक की ब्राउन शुगर जब्त की गई है। नारकोटिक्स विभाग, जीआरपी, आरपीएफ और विदिशा पुलिस ने यह संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। जीआरपी थाना प्रभारी एसएन कौरव ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम वरिष्ठ अधिकारियों की सूचना पर आरपीएफ, विदिशा पुलिस के साथ जीआरपी जवानों ने प्लेटफार्म क्रमांक-1 की घेराबंदी कर ली थी। वहीं नारकोटिक्स विभाग के डीएसपी वीएस चंदेल ट्रेन के साथ भोपाल से आरोपी का पीछा करते हुए आ रहे थे। रात सवा आठ बजे के लगभग भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस के रूकते ही पहली बोगी में दबिश दी गई। दिनेश नामक युवक के पास से दो अलग-अलग सूटकेस और बेग में करीब एक किलो 210 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से ज्यादा की कीमत बताई जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें