शनिवार, 9 फ़रवरी 2013

27 राज्यों की पुलिस टीमेें दिखाएंगी दक्षता -56 वीं पुलिस ड्यूटी मीट आज से,भोपाल

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा इस बार 56 वीं पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है। जिसमें 27 राज्य और अद्र्ध सैनिक बलों की टीमों में एक हजार से अधिक प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। गुरुवार तक सभी राज्यों की टीम भोपाल आ चुकी है। पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रतियोगियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
,मीट के दौरान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, साइन्टिफिक एड्स टू इन्वेस्टीगेशन, एन्टी सबोटॉज चेक, कप्यूटर अवेयरनेस एवं श्वान प्रतियोगिता आयोजित होंगी। प्रतियोगिताओं का आयोजन एस.टी.एफ मैदान 25वीं वाहिनी भोपाल, आयुर्वेदिक ग्राउण्ड, एमएसीटी, टीआईटी कॉलेज आनंद नगर, पुलिस जिमखाना, लाल परेड ग्राउण्ड, पीटीआरआई, मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम भोपाल में कराया जाना है। प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ 10 फरवरी को डीजीपी नंदन दुबे करेंगे। इसके अलावा 14 फरवरी को सायंकाल सास्कृतिक कार्यक्रम में मुयमंत्री शिवराजसिंह चौहान मुय अतिथि होंगे। समापन 15 फरवरी को राज्यपाल रामनरेश यादव करेंगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें