-कलेक्टर ने ली क्लस्टर शिविरों को लेकर अधिकारियों की बैठक
भोपाल।
कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जाने वाले क्लस्टर शिविरों को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्व प्रकरणों को निपटाएं। खास कर नामांतरण से संबंधित प्रकरणों को तत्काल प्रभाव से निराकृत करें। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिए जाने 26 जनवरी से सात मार्च तक लगाए क्लस्टर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को एक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों से विभागवार चर्चा करते हुए शिविर के दौरान ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राही को दिए जाने की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) से कहा, शिविरों के नोडल अधिकारी होने के नाते विभाग के साथ आयोजन का दायित्व भी निर्वहन करें। साथ ही ताकीद दी कि नामांतरण मामलों को जल्द से जल्द निराकृत करें। भू-अर्जन के लंबित मामलों के निराकरण में तेजी दिखाएं। इस दौरान उन्होंने ओला-पाला से प्रभावित जिले की फसलों की जानकारी ली और कहा, राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारी स्थिति पर सतत निगाह रखें।
भोपाल।
कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जाने वाले क्लस्टर शिविरों को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्व प्रकरणों को निपटाएं। खास कर नामांतरण से संबंधित प्रकरणों को तत्काल प्रभाव से निराकृत करें। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिए जाने 26 जनवरी से सात मार्च तक लगाए क्लस्टर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को एक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों से विभागवार चर्चा करते हुए शिविर के दौरान ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राही को दिए जाने की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) से कहा, शिविरों के नोडल अधिकारी होने के नाते विभाग के साथ आयोजन का दायित्व भी निर्वहन करें। साथ ही ताकीद दी कि नामांतरण मामलों को जल्द से जल्द निराकृत करें। भू-अर्जन के लंबित मामलों के निराकरण में तेजी दिखाएं। इस दौरान उन्होंने ओला-पाला से प्रभावित जिले की फसलों की जानकारी ली और कहा, राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारी स्थिति पर सतत निगाह रखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें