गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

डेढ़ करोड़ की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त-नपा और जिला प्रशासन ने की संयुक्त कार्यवाही,भोपाल

कोलार नगर पालिका और जिला प्रशासन ने कोलार के इनायतपुर स्थिति आधा एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही है।
अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते ज्यादा हंगामा नहीं हुआ और अतिक्रमण हटा दिया गया। यहां अवैध रूप से किचन गार्डन बना रखा था। कुछ समय पहले एसडीएम व प्रशासक राजेश श्रीवास्तव ने सरकारी जमीनों से कब्जे हटाने के निर्देश नपा सीएमओ को दिए थे, जिसके चलते नपा एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। जानकारी अनुसार नगर पालिका प्रशासन ने बुधवार को शासकीय जमीन और कॉलोनियों के अंदर से किचन गार्डन के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। यह जमीन पंप हाउस के पास स्थित है। प्रशासन ने वार्ड 12 स्थित राजहर्ष बी एक्स कॉलोनी में करीब दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण भी हटाए। कार्रवाई के दौरान सीएमओ राजेश श्रीवास्तव, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी नितिन  खरे उपस्थित थे। गौरतलब है कि बीते दिनों विधायक जितेन्द्र डागा ने भी क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कालोनियों के भीतर सड़कों पर निर्मित किए किचन गार्डन को हटाने को कहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें