गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

ट्रांसपोटर्स की लीज होगी निरस्त

-मामला ट्रांसपोर्ट नगर का, शिफ्टिंग में रुचि न लेने वालों पर गिरेगी गाज 
पुलिस चौकी की व्यवस्था रहेगी
भोपाल। 
ऐसे ट्रांसपोटर्स जिन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में प्लॉट मिलने के बाद शिफ्टिंग में रुचि नहीं दिखाई है अथवा भवन अनुज्ञा नहीं ली है उनकी लीज निरस्त होगी। कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने यह निर्देश दिए हैं। 
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव शनिवार को ट्रंासपोर्ट नगर कोकता में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की बैठक में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि वे वहां विकास कार्यों जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि ऐसे व्यवसायी जिन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर कोकता में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के शिफ्टिंग में रुचि नहीं दिखाई है। वहीं ऐसे व्यवसायी जिन्होंने प्लाट तो सस्ती दरों पर आवंटित करा लिए है, लेकिन भवन अनुज्ञा अब तक नहीं ली है अथवा जिन्होंने लीज की  शर्तो का उलंघन कर प्लाट अन्य को बेच दिए हैं, उनकी लीज निरस्त की जाए। 
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक डी श्रीनिवास राव और कमिश्नर नगर निगम विशेष गढपाले सहित अन्य विभागों के अधिकारी व ट्रंासपोटर्स मौजूद थे। 

-चौकी बनाई जाएगी 
बैठक के दौरान ट्रांसपोर्टस ने वहां सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की बात कही। इस पर पुलिस उप महानिरीक्षक डी श्रीनिवास राव ने कहा, ट्रांसपोर्ट नगर कोकता में पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। इसके लिए बकायदा पर्याप्त पुलिस रहेगा, जिसके जरिए २४ घंटे सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी। श्री गढपाले ने कहा, ट्रांसपोर्ट नगर में निगम के अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे। यहां किसी प्रकार की व्यवस्था की जानी है इस संबंध में निगम संबंधित कार्यो और विकास कार्यों को मौके पर कराना सुनिश्चित करेगा। 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें