सोमवार, 18 फ़रवरी 2013

रविदास जयंती के साथ होगा अभियान का आगाज,भोपाल

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में रविदास जयंती मनाने की तैयारी शुरू कर दी हैं। जंयती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पार्टी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों की भागीदारी होगी। इसके साथ ही महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ हो जाएगा।
    अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक ने बताया कि मोर्चा के पदाधिकारी रविदास जयंती की तैयारियों में जुटे हैं। इस दिन वे खुद शिवपुरी में रहेंगे, लालसिंह आर्य भिंड, कैलाश जाटव जबलपुर, अशोक बाल्मीकि ग्वालियर, प्रभुलाल जाटवा, श्याम खीची उज्जैन, प्रताप कैरोसिया इंदौर, रामप्रकाश वंशकार भोपाल, गीता चौधरी सागर, संघप्रिय मैत्रे रीवा, वीरेन्द्र वीरू सतना समेत अन्य पदाधिकारी अन्य जिलों में रविदास जयंती कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन मंडल स्तर पर किए जाएंगे। श्री खटीक ने कहा कि रविदास जयंती के अवसर पर पूर्व की भांति मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका संयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया करेंगे। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें