गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

पर्यावरण बचाने दिया अग्निहोत्र करने का संदेश

-टीटी नगर कम्युनिटी हाल से आचरणकर्ताओं ने निकाली विशाल रैली 
भोपाल। 
पर्यावरण को अग्निहोत्र के जरिए बचाया जा सकता है। बढ़ते प्रदूषण के चलते मानव का जीना दूभर हो गया है। वहीं पेड़-पौधों की संख्या लगातर घट रही है ये हानिकारक है। ऐसे ही तमाम संदेशों के साथ शनिवार को टीटी नगर स्थिति कम्युनिटी हाल से अग्निहोत्र आचरणकर्ताओं ने रैली निकाली। 
वरिष्ठ आचरणकर्ता रमेश तोलंबिया बताया, रैली अग्निहोत्र करो, पर्यावरण बचाओ पर केन्द्रीत थी। टीटी नगर से शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई माता मंदिर पहुंची। माधव आश्रम की संचालिका नलिनी माधव के मार्गदर्शन में भगवान परशुराम द्वारा दिए गए सत्यधर्म संदेश के साथ वैज्ञानिकों द्वारा अनुसंधानित अग्निहोत्र का संदेश देते हुए सैकड़ों आचरणकर्ताओं ने राजधानीवासियों को मानव धर्म का संदेश दिया। श्री तोलंबिया ने अग्निहोत्र के पांच सूक्ष्म किंतु अनिवार्य नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर आश्रम की वरिष्ठ आचरणकर्ता ज्योति पोतदार, जीपी मालवीय, हरभजन मीना, बदनसिंह राजपूत, रमेश श्रीवास्तव, कैलाशीबाई मीना, गीता ठाकुर, अलका शर्मा, वृंदावन मीना, हरीराम राय, सुशीला राय, शिवानी मीना, मुन्नालाल यादव और सुहानी मीना सहित करीब तीन सौ से अधिक महिला-पुरुष आचरणकर्ता रैली में शामिल हुए। रैली के उपरांत शाम 6.16 बजे प्लेटिनम प्लाजा के सामने स्थित परिसर में करीब 75 आचरणकर्ताओं ने सामूहिक अग्निहोत्र किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें