-जिला मूल्यांकन समिति की दूसरी बैठक आज
भोपाल।
कलेक्टर कार्यालय में जिला मूल्यांकन समिति की दूसरी बैठक गुरुवार को होगी। बैठक को लेकर पूरी संभावनाएं जताई जा रही है कि जमीनों की कीमतों में बदलाव किया जाएगा। दोपहर 2 बजे होने वाली बैठक में समिति सदस्य विधायक धु्रव नारायण सिंह भी उपस्थित होंगे। वे पहले ही अपना साफ कर चुकें हैं कि दामों पर पुन: विचार किया जाएगा। शहर का विकास तो हो, लेकिन आम आदमी के घर का सपना अधूरा न रहे।
बैठक में उपजिला मूल्यांकन समिति द्वारा तैयार की गई प्रस्तावित गाइडलाइन में कई स्थानों की दरों में परिवर्तन किया जाना बताया जा रहा है। हालांकि पहले सभी सदस्यों और अधिकारियों से बदलाव पर विस्तार से चर्चा होगी। बीते साल विधायक श्री सिंह ने ही तंग बस्ती और झुग्गीबस्ती क्षेत्र की जमीनों के रेट कम करवाए थे। इससे पहले पहली बैठक 11 फरवरी को हो चुकी है, जिसमें विधायक नहीं पहुंचे थे। वहीं बैठक मात्र औपचारिक भर हो कर रह गई थी। बैठक में जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव भी चंद मिनट ही बैठ थे।
-यहां होगा विचार
जनपद पंचायत फंदा के अध्यक्ष व समिति अनोखी मानसिंह पटेल द्वारा की गई आपत्ति पर विचार किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त हाउसिंग बोर्ड द्वारा ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के मकानों वाले क्षेत्र की जमीनों के रेटों पर भी चर्चा होगी। हाउसिंग बोर्ड ने पहली बैठक में इन मकानों की जमीनों के रेट जस के तस रखे जाने की बात कही थी। सूत्रों की माने तो
बैठक में बीडीए के प्रोजेक्ट वाले क्षेत्रों की जमीनों के रेट भी दोबारा तय हो सकते हैं। यही नहीं निर्माण दर को बढ़ाए जाने पर विचार किया जा सकता है, क्योंकि पहली बैठक में बीडीए व हाउसिंग बोर्ड ने निर्माण दर 9000 प्रतिवर्गमीटर से कहीं अधिक बताई थी।
भोपाल।
कलेक्टर कार्यालय में जिला मूल्यांकन समिति की दूसरी बैठक गुरुवार को होगी। बैठक को लेकर पूरी संभावनाएं जताई जा रही है कि जमीनों की कीमतों में बदलाव किया जाएगा। दोपहर 2 बजे होने वाली बैठक में समिति सदस्य विधायक धु्रव नारायण सिंह भी उपस्थित होंगे। वे पहले ही अपना साफ कर चुकें हैं कि दामों पर पुन: विचार किया जाएगा। शहर का विकास तो हो, लेकिन आम आदमी के घर का सपना अधूरा न रहे।
बैठक में उपजिला मूल्यांकन समिति द्वारा तैयार की गई प्रस्तावित गाइडलाइन में कई स्थानों की दरों में परिवर्तन किया जाना बताया जा रहा है। हालांकि पहले सभी सदस्यों और अधिकारियों से बदलाव पर विस्तार से चर्चा होगी। बीते साल विधायक श्री सिंह ने ही तंग बस्ती और झुग्गीबस्ती क्षेत्र की जमीनों के रेट कम करवाए थे। इससे पहले पहली बैठक 11 फरवरी को हो चुकी है, जिसमें विधायक नहीं पहुंचे थे। वहीं बैठक मात्र औपचारिक भर हो कर रह गई थी। बैठक में जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव भी चंद मिनट ही बैठ थे।
-यहां होगा विचार
जनपद पंचायत फंदा के अध्यक्ष व समिति अनोखी मानसिंह पटेल द्वारा की गई आपत्ति पर विचार किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त हाउसिंग बोर्ड द्वारा ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के मकानों वाले क्षेत्र की जमीनों के रेटों पर भी चर्चा होगी। हाउसिंग बोर्ड ने पहली बैठक में इन मकानों की जमीनों के रेट जस के तस रखे जाने की बात कही थी। सूत्रों की माने तो
बैठक में बीडीए के प्रोजेक्ट वाले क्षेत्रों की जमीनों के रेट भी दोबारा तय हो सकते हैं। यही नहीं निर्माण दर को बढ़ाए जाने पर विचार किया जा सकता है, क्योंकि पहली बैठक में बीडीए व हाउसिंग बोर्ड ने निर्माण दर 9000 प्रतिवर्गमीटर से कहीं अधिक बताई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें